गलबान घाटी में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजली

Jun 19, 2020 - 03:23
 0
गलबान घाटी में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजली

बयाना भरतपुर

बयाना 18 जून। भारत चीन सीमा पर गलबान घाटी में चीनी सैनिकों से झडप के दौरान शहीद हुए 20 भारतीय सैनिकों की आत्मा की शांती के लिए गुरूवार को यहां विभिन्न संगठनों की ओर से अलग अलग श्रद्धांजली सभाओं के आयोजन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की गई। विप्र फाउंडेशन की ओर से गांव कलसाडा में आयोजित श्रद्धांजली सभा में दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांती की प्रार्थना करते हुए श्रद्धांजली अर्पित की गई। श्रद्धांजली सभी में फाउंडेशन के जिलामंत्री मनोज उपाध्याय ने कहा कि कभी पाकिस्तान कभी नेपाल तो कभी चीन की ओर से भारत के साथ लगातार गुस्ताखियंा की जा रही है और भारतीय सेना के जवान बेवजह बडी संख्या में शहीद हो रहे है। अब भारत सरकार को मुंह तोड जबाब देकर शहादत का बदला लेने की आवश्यकता है। इसी प्रकार यहां के पूर्व सैनिक संघ की ओर से मीराना तिराहा स्थित सैनिक स्मारक पर श्रद्धांजली सभा का आयोजन कर शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजली अर्पित करते हुए कहा कि भारत मां की रक्षा के लिए शहीद होने वाले सैनिकों की शहादत को कभी भी नही भुलाया जा सकता। उन्होंने कहा कि चीनी सैना के साथ पिछले 50 साल में झडप होने पर भारतीय सैनिकों के साथ ऐसा पहली बार हुआ है। फिर भी सत्ता के जिम्मेदार लोग चुप्पी साधे देश को जबाब देने से कतरा रहे है। इस दौरान सीआईएसएफ के अधिकारी बलराम गुर्जर को भी श्रद्धांजली अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया और उन्हें शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग की।श्रद्धांजली सभा में मौजूद सभी पूर्व सैनिकों व अन्य लोगों ने चीन के विरूद्ध नारेबाजी कर चाईनीज आईटमों का बहिष्कार करने का भी संकल्प लिया। श्रद्धांजली सभा में संघ के अध्यक्ष बलराम कांमर, सदस्य विनोद चतुर्वेदी, कैप्टन प्रहलादसिंह, नंदकिशोर शर्मा, प्रेमसिंह, परषोत्तम कंसाना भरतराम, हरकेश चैधरी,देवीसिंह, रामस्वरूप आदि भी मौजूद रहे।

बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow