महात्मा गांधी विधालय को रूपवास में खोले जाने की मांग, सौंपा ज्ञापन

Jun 19, 2020 - 03:17
 0
महात्मा गांधी विधालय को रूपवास में खोले जाने की मांग, सौंपा ज्ञापन

रूपवास भरतपुर

रूपवास 18 जून। राज्यसरकार की महत्वाकांछी योजना के तहत प्रदेश के प्रत्येक ब्लाॅक मुख्यालय पर खोले जाने वाले महात्मागांधी राजकीय अंग्रेजी विधालय को कस्बा रूपवास उपखंड मुख्यालय के बजाए एक सुदुर गांव में खोले जाने का नागरिकों व अभिभावकों सहित विभिन्न संगठनों की ओर से पुरजोर विरोध करते हुए यह विधालय उपखंड मुख्यालय पर ही खुलवाए जाने की मांग की है। गुरूवार को कस्बे के नागरिकों सहित विधार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने भी मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित अलग अलग ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सौंपकर बताया है कि क्षेत्रीय विधायक के निजी हितों व दबाब के चलते यह विधालय सरकार की योजना के विरूद्ध एक ऐसे गांव में खोला जा रहा है जहां पीने के पानी व यातायात के साधनों के अभाव के साथ ही पर्यावरण व प्रदुषण और संक्रमण का भी खतरा बना रहता है। ऐसी स्थिती में सरकार की योजना के विपरीत अब जरूरतमंद व आर्थिक रूप से कमजोर अभिभावक इस महत्वाकांछी योजना का लाभ उठाने से वंचित रह जाऐंगे। उन्होंने ज्ञापन में आंदोलन की भी चेतावनी दी है। इस दौरान परिषद के जिला संयोजक कृष्णासिंह,नगर उपाध्यक्ष गुरवेन्द्रसिंह, प्रदीपराज, जुगनु      चैधरी, देवेश कुमार आदि भी मौजूद रहे।

सवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow