प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय उप सेवा केन्द्र वैर पर मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती जी का 59 वां पुण्य स्मृति दिवस मनाया
वैर (भरतपुर ) कोश्लेंद्र दतात्रेय
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय उप सेवा केंद्र वैर की ओर से मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती जी का 59वां पुण्य स्मृति दिवस मनाया गया l
कार्यक्रम की शुरुआत मातेश्वरी जी की स्मृति के गीत के साथ "ममता तेरे कितने गहरे सारा जग समा गया" ब्रह्माकुमारी संस्कृति बहन ने की l अतिथियों का तिलक, बैज, पुष्प के द्वारा एवं माला पहनकर के स्वागत किया गया l ब्रह्माकुमारी रिया बहन ने मम्मा की विशेषताओं का वर्णन करते हुए कहा कि मम्मा रात को 2:00 बजे जागकर परमपिता परमात्मा को याद करती थी ।मुरली को बहुत ध्यान से सुनती थी। और दूसरों को सुनाती थी ।मम्मा किसी भी परिस्थिति में हलचल में नहीं आती थी। वह गंभीरता की मूर्ति थीl
विशिष्ट अतिथि मीना सिंघल प्रधानाचार्य,महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय नवीन वैर, व्यापार मण्डल अध्यक्ष भ्राता राधे जिंदल ने भी मातेश्वरी जी के प्रति अपने शब्द सुमन अर्पित किये l
मुख्य अतिथि राज.ब्रह्माकुमारी प्रवीणा दीदी, प्रभारी उपसेवा केंद्र डीग ने अपने वक्तव्य में कहा कि मम्मा 17वर्ष की अल्पायु में ओम मण्डली में आई और उनकी तीक्षण बुद्धि एवं गंभीरता के कारण बाबा ने उनको सर्व जिम्मेदारी सौंप दी और वे ओम राधे से मम्मा बन गई l सबको मातृवत पालना दी l 24जून 1965 को मम्मा इस भौतिक जगत को छोड़ कर चली गई l
ब्रह्मा कुमारी गीता बहन ने मम्मा की स्मृति का दिव्य गीत गाया एवं मंच संचालन किया l सभी अतिथियों ने मम्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं सभी को ईश्वरीय सौगात,साहित्य एवं प्रसाद भेंट किया गया l इस कार्यक्रम में हिम्मत भाई, विष्णु, सीताराम, रामजीलाल, राधा माता, आशा, कमलेश, सिलोचना, एवं अन्य भाई बहिन उपस्थित रहे l