बाजार खोलने की समय सीमा बढाने के बाद भी हो रहा सोशल डिस्टैंसिंग का उल्लंघन

Jun 17, 2020 - 02:19
 0
बाजार खोलने की समय सीमा बढाने के बाद भी हो रहा सोशल डिस्टैंसिंग का उल्लंघन

बयाना भरतपुर

बयाना 16 जून। लोकडाउन के बाद शुरू हुए अनलोक में जिला प्रशासन की ओर से एक बार फिर से बाजारों को खोलने की अवधि बढाई गई है।बाजारों को खोलने की अवधि बढने के बावजूद बाजारों में आने वाले मनचले लोग व भीड सोशल डिस्टैंसिंग का उल्लंघन करने से बाज नही आ रहे है। जबकि प्रशासन की ओर से विभिन्न व्यापारिक संगठनों की मांग व इस सोच के साथ बाजार खोलने की अवधि बढाई गई थी कि शायद बाजार खुलने का समय बढाने से भीड का दबाब कम होगा। लेकिन ऐसा अभी नजर नही आता। अब भी कई दुकानदारों का कहना है कि भीषण गर्मी के इस मौसम में व कोरोना नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए बाजार खोलने का समय पूर्व की भांति सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक काफी है।

मंगलवार को भी कस्बे के बाजारों व विभिन्न  बैंक परिसरों में लोगों की भीडभाड और रेलमपेल बनी रही थी। इनमें बहुत से लोग मास्क बांधे हुए भी नही थे और सोशल डिस्टैंसिंग की तो जैसे किसी को परवाह ही नही थी। हालांकि सूचना मिलने पर कई बार टाउन चैकी पुलिस ने बाजारों में पहुंचकर भीड को खदेडा भी था और मास्क नही बांधने व सोशल डिस्टैंसिंग का उल्लंघन करने वाले लोगों के विरूद्ध जुर्माने व चालान की कार्रवाही भी की। पुलिस के अनुसार 23 जनों के चालान कर चार हजार नौ सौ रूप्ए जुर्माना वसूला गया।

बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow