अलवर कटी घाटी स्थित बिलखा रिसोर्ट में विप्र विवाह सहयोग समिति के सदस्यों का गरिमापूर्ण मिलन समारोह हुआ आयोजित
अलवर कटी घाटी स्थित बिलखा रिसोर्ट में ,विप्र विवाह सहयोग समिति के सदस्यों का गरिमापूर्ण मिलन समारोह अशोक कुद्दल एडवोकेट के संयोजन में आयोजित हुआ। समारोह में वन मंत्री संजय शर्मा की पत्नी बबीता शर्मा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा, समाज सेवी गोपी चंद शर्मा, अलवर जिला ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष विश्वंभर दयाल वशिष्ठ ,मंत्री ओपी शर्मा, कोषाध्यक्ष झम्मनलाल शर्मा, हरियाणा गोड़ ब्राह्मण सभा के शहर अध्यक्ष मनोज शर्मा ,ओसवाल स्कूल के निदेशक विनोद शर्मा ,संवर्धन नर्सिंग कॉलेज निदेशक कपिल शर्मा ,राजदीप अकैडमी निदेशक दीपक पंडित सहित समाज के 41 गणमान्य परिवार सपत्नीक सम्मिलित हुए ।
इस अवसर पर ब्राह्मण छात्रावास में विकास कार्यों हेतु समाज के भामाशाह ओमप्रकाश शर्मा व उनकी धर्मपत्नी कुसुम शर्मा निवासी चूला हाल कलाकुआ अलवर ने 151000/ (एक लाख इक्यावन हज़ार रुपये ) तथा रामानंद शर्मा व उनकी धर्मपत्नी मंजू शर्मा निवासी चितोस हाल गांधी नगर स्कीम 8 अलवर वालों ने 51000/ (इक्यावन हज़ार रुपये )समाज के अध्यक्ष विश्वंभर दयाल वशिष्ठ व कोषाध्यक्ष झम्मन लाल शर्मा को भेंट किए ।भामाशाहों ने आगे भी सहयोग करते रहने का भरोसा दिया ।समाज के उपस्थित गणमान्य लोगों द्वारा भामाशाहों का माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया ।