स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 165 यूनिट रक्तदान हुआ एकत्रित
बड़ौदामेव(अलवर)रामबाबू शर्मा
बड़ौदामेव 21 मई कस्बे के श्री सूरजमल शिक्षण संस्थान में स्वैक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
धर्मवीर सिंह चौधरी ने बताया कि समाजसेवी स्वर्गीय श्री निहाल सिंह सरपंच रेस्ती की प्रथम पुण्यतिथि पर श्री सूरजमल शिक्षण संस्थान में स्वैक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि बलवीर छिल्लर जिला प्रमुख अलवर के द्वारा फीता काटकर किया गया।
गण्डूरा रोड, बडौदामेव पर स्वर्गीय श्री निहाल सिंह सरपंच रेस्ती की यादगार में वाटर कूलर का फीता काटकर उद्घाटन श्री बलवीर छिल्लर जिला प्रमुख अलवर एवं गोविंदगढ़ प्रधान रसनम गोपाल चौधरी, बड़ौदामेव नगर पालिका चेयरमैन सुमन रूपचंद ,पूर्व प्रधान सुखवंत सिंह,पूर्व उपप्रधान बनेसिंह जाखड़,बांबोली सरपंच वीर सिंह,बड़का सरपंच विश्राम मीणा,पूर्व सरपंच हेमराज कुमावत, मोलिया सरपंच ओमप्रकाश चौधरी,पूर्व जिला पार्षद धर्मसिंह,पूर्व जिला पार्षद बिजेंद्र राठी,मालपुर सरपंच जगदीश शर्मा,इरनिया सरपंच पुष्पेंद्र चौधरी, तूहीराम सरपंच,लिडपुरी सरपंच नंदलाल चौधरी , रिटायर सुबेदार ओमप्रकाश भादवा,संस्था चेयरमैन सोहनलाल चौधरी,संस्था प्रबंधक महेन्द्र सिंह,संस्था निदेशक धर्मवीर सिंह आदि गणमान्य लोगों ने किया । स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 165 यूनिट रक्त वीरों ने रक्तदान किया तथा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवा वितरण कान, नाक, गला, डेंटल परामर्श के लगभग 562 रोगियों ने स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ उठाया ।
इस अवसर पर प्रातः 11 बजे समाजसेवी स्वर्गीय श्री निहाल सिंह सरपंच रेस्ती की भावभीनी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के हजारों लोगों की संख्या में स्वर्गीय श्री निहाल सिंह सरपंच की प्रतिमा के समक्ष पुष्प श्रद्धांजलि दी।