गोविंदगढ़ पुलिस की कार्यवाही जुआ ,वारंटी ,अवैध हथकढ शराब एवं अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

Aug 13, 2023 - 18:44
Aug 13, 2023 - 18:47
 0
गोविंदगढ़ पुलिस की कार्यवाही जुआ ,वारंटी ,अवैध हथकढ शराब एवं अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

गोविंदगढ़, अलवर

 पुलिस महानिदेशक  पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर द्वारा दिनांक 13-8-2023 को चलाये जा रहे एरिया डोमिनेन्स विशेष अभियान के तहत आनन्द शर्मा (पुलिस अधीक्षक महोदय जिला अलवर ) द्वारा फरमाये गये निर्देश एवं सुरेश कुमार खींची (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अलवर ग्रामीण )व कमल प्रसाद मीना वृताधिकारी महोदय वृत लक्ष्मणगढ़ के निकटतम सुपरविजन में थनाधिकारी बनेसिंह उप. निरीक्षक(प्रो.) के नेतृत्व में थाना गोविंदगढ़ के 20 मुलाजमान की पांच अलग अलग टीमों का गठन किया गया   थानाधिकारी बनेसिंह उप. निरीक्षक(प्रो.) ने बताया कि गठित टीमो द्वारा थाना क्षेत्र में अलग अलग जगह दबिश व धरपकड़ की गई और अभियान के दौरान  कार्यवाही की गई ।1. आर्मस एक्ट के तहत मुलजिम सोनूसिंह पुत्र सन्तोक सिंह जाति रायसिख उम्र 19 साल निवासी सांखला थाना उद्योग नगर अलवर जिला अलवर को गिरफ्तार किया गया व मुलजिम के कब्जे से एक अवैध हथियार देशी कट्टा 315 बोर व एक मोटर साईकिल जप्त की गई।

2.आबकारी अधि. के तहत कुल चार कार्यवाही की गई ओर चार प्रकरण दर्ज किये गए व मुलजिमान 1. महताब सिंह पुत्र प्यारासिंह जाति रायसिख उम्र 40 साल निवासी नसवारी बास थाना गोविन्दगढ जिला अलवर
 2. रवि पुत्र दीवानचन्द जाति राजपूत उम्र 20 साल निवासी चिडवाई थाना गोविन्दगढ़ जिला अलवर 
3. मंगतसिंह पुत्र अवतार सिंह जाति रायसिख उम्र 30 साल निवासी खरसनकी थाना गोविन्दगढ जिला अलवर को गिरफ्तार किया गया व करीब 150 लीटर देशी हथकढ शराब व दो मोटर साईकिल जप्त की गई एवं 2000-3000 लीटर वाश व दो नट्टी नष्ट की गई।

3. अन्य कार्यवाही के तहत जुआ अधि मे एक प्रकरण दर्ज कर मुलजिम महेश व वारन्टी दीवानचन्द, पप्पूराम व शांति भंग में गैर सायल सुभाषचन्द, सुमेर खान कुन्दन सिंह, गुरदास सिंह व बिट्टूसिंह को गिरफ्तार किया गया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................