गोविंदगढ़ ब्लॉक स्तर पर राजीव गांधी ओलंपिक खेलों का हुआ शुभारंभ: प्रधान की रही अनुपस्थिति
गोविंदगढ़ ,अलवर (अमित खेडापति)
गोविंदगढ़ ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाले राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 17 अगस्त से राजकीय सी सै. विद्यालय के खेल मैदान आज सुबह10 बजे शुरू हुए । ब्लॉक स्तरीय महाकुंभ का शुभारंभ विधायक साफिया खान एवं उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र प्रसाद ने किया । महाकुंभ में कुल 1309 खिलाड़ी अपना दमखम दिखा रहे है ।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विश्वजीत सिंह व अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अकबर खान ने बताया कि प्रतियोगिता में कबड्डी पुरुष वर्ग मे 22 टीमें, क्रिकेट में 22, फुटबॉल में 5 टीम, वॉलीबॉल में 12 टीम, शूटिंग वॉलीबॉल में 4 टीमें तथा महिला वर्ग में कबड्डी में 17, खो खो में 16 रस्साकशी में 17, क्रिकेट में 3,फुटबॉल में 2 टीम में भाग ले रही है। इधर महाकुंभ को सफल बनाने को लेकर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विश्वजीत सिंह ने प्रतियोगिता से जुड़े सभी कार्मिकों की पूर्व तैयारी बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलो में रौनपुर पंचायत की महिला टीम ने सभी प्रतिद्वंद्वीयो पछाड़ते हुए जीत हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया गौरतलब है कि रौणपुर की टीम में सभी गृहणी महिलाए थी जिन्होंने बालिकाओ को शिकस्त देते हुए जीत हासिल की। मंजिल टीम की कप्तान गायत्री ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खेलों के माध्यम से सभी युवाओं और बुजुर्गों को जोड़ने का प्रयास किया है जो काबिले तारीफ है जो बच्चे हैं आज के समय में मोबाइल और घरों में सिमट कर रह गए थे वह घरों से निकलकर खेल रहे हैं और स्वस्थ फिट रह रहे हैं
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल कार्यक्रम के दौरान प्रधान की अनुपस्थिति देखने को मिला जहां हाईकोर्ट से स्टे आदेश के बाद अभी तक प्रधान रसनम गोपाल चौधरी को इस कार्यक्रम में नहीं देखा गया जहां लोग दबी जबान से इसे राजनीति प्रेरित बता रहे थे और ग्राम पंचायतों के प्रधान को इस प्रकार के आयोजनों से दूर रखना गलत बता रहे थे हालांकि मुख्य अतिथि विधायक साफिया जुबेर खान थी वहीं दूसरी महिला प्रधान इस कार्यक्रम से दूर थी। गोविंदगढ़ क्षेत्र की बागडोर यूं तो महिलाओं के हाथ में है लेकिन यह दोहरा चरित्र भी देखने को मिल रहा है
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल कार्यक्रम की मुख्य अतिथि साफिया खान थी एवं सुरेंद्र प्रसाद ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विश्वजीत सिंह ,अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अकबर खान विकास अधिकारी बच्चू सिंह मीणा,जिलापार्षद प्रतिनिधि जगदीश सोनी सहित सभी कार्मिक एवं कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।