मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी के आदेश को नजरंदाज करते क्षेत्र के चिकित्सा प्रभारी
जहाजपुर (आज़ाद नेब) क्षेत्र में कुकरमुत्ते की तरह फैल रहे झोलाछाप डॉक्टरों से क्षेत्रवासियों की इलाज के नाम पर कईयों की जान खतरे में डाली है कई मर्तबा इस बाबत शिकायत भी जनता द्वारा की जा चुकी है लेकिन मंथली के चलते चिकित्सा अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते। हां कुछ दिनों पहले नए लगे मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी ने झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर क्षेत्र के चिकित्सा प्रभारियों को निजी चिकित्सकों की जांच सत्यापन एवं झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही को लेकर मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी ए.के.जाट ने नोटिस जारी किया था लेकिन क्षेत्र में कार्यरत सरकारी डॉक्टरों ने मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी के इस नोटिस को नजरंदाज करते हुए अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की।
गौरतलब है कि मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी ए.के.जाट द्वारा 31 जुलाई को निकाले गए नोटिस क्रमांक 729/23 में लिखा गया कि ब्लॉक के विभिन्न क्षेत्रों से झोलाछाप द्वारा मरीजों का इलाज करने एवं मनमानी फीस लेने की सूचना प्राप्त हुई है। आपके अधीन आने वाली समस्त ग्राम पंचायत क्षेत्रों में संचालित निजी चिकित्सकों के दस्तावेजों की जांच कर दस्तावेजों की एक प्रति आगामी तीन दिवस में मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी के समक्ष पेश करें। एवं दस्तावेज नहीं सौंपने वाले झोलाछाप डॉक्टरों की सुचना मय नाम पता एवं मोबाइल नंबर की जानकारी कार्यालय मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी को दे। उपरोक्त अवधि में सूचना तक कार्यालय मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी नहीं देने पर उच्च अधिकारियों द्वारा आपके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।