राजस्थान राजस्व कर्मचारियों की कलम बंद हड़ताल चौथे दिन भी जारी

Sep 1, 2023 - 13:56
Sep 1, 2023 - 16:05
 0
राजस्थान राजस्व कर्मचारियों की कलम बंद हड़ताल चौथे दिन भी जारी

 वैर ,कौशलेंद्र दत्तात्रेय 

वैर । मांग पत्र पर सहमति बनने के बावजूद सरकार द्वारा क्रियान्वित नहीं करने पर राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के कर्मचारियों की

 कलम बंद हड़ताल जारी रखने के आवाहृन पर राजस्व विभाग वैर के कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्यालय परिसर में धरना दिया। ज्ञापन में मांगों के निस्तारण हेतु सहमति बिंदुओं पर क्रियान्विति नहीं होने तक कार्य बहिष्कार जारी रखने का ऐलान किया। पटवार संघ शाखा वैर अध्यक्ष दौलत राम डागुर ने बताया कि सात सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम ललित कुमार मीणा को ज्ञापन सौंपा गया‌। जिसमें मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री की मौजूदगी में हुए लिखित सहमति समझौता के बावजूद 3 माह से अधिक का समय व्यतीत हो जाने के उपरांत भी राजस्थान पटवार संघ की मांगों पर आज तक कोई क्रियान्विति नहीं हो पाई है। सात बिंदुओं पर सहमति बनी थी जिसके अन्तर्गत सीधी भर्ती के आरटीएस को सीधे तहसीलदार पद पर स्थापित करने बाबत प्रस्ताव एवं मंत्रालयिक कर्मचारियों का पदोन्नत कोटा समाप्त करना । बरिष्ठ पटवारी पद का विलोपन किया जाने बाबत पटवारी, भू अभिलेख निरीक्षक, नायव तहसीलदार व तहसीलदार का कैडर पुनर्गठन किया जाकर नवीन पद स्रजित करने ।नायव तहसीलदार का पद शत प्रतिशत पदोन्नति पद घोषित करने ।पटवारी के स्थानांतरण नियम को विलोपन कर नियम को पुनः बहाल किए जाने ।पटवारी की ग्रेड पे एल 8 ग्रेड पे2800 किए जाने तथा आरएएस कैडर का रिव्यू किए जाने की मांगे रखी गई थी। तीन पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं किए जाने पर राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के आवाहृन पर राजस्व विभाग वैर के कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंप कर धरना प्रदर्शन किया इस अवसर पर नायब तहसीलदार सुरेश चंद्र जाटव लोकेंद्र जैन वेद प्रकाश, अरविंद गुप्ता,धर्म सिंह हरीशकुमार, गजेंद्र सिंह महेंद्र मीणा, बबली धाकड, बृजेन्द्र धाकड़, आदि उपस्थित थे ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow