हीरवाना गौशाला में हवन एवं विशाल भंडारे के साथ 11 दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का समापन
उदयपुरवाटी / चंंवरा (सुमेर सिंह राव)
श्री कृष्ण गौशाला हीरवाना-चंवरा परिसर में हवन एवं विशाल भंडारे का आयोजन विश्वनाथ गोरसिया परिवार द्वारा बामलास धाम के महंत लक्ष्मण दास महाराज एवं सोमनाथ शास्त्री नेपाल के सानिध्य में किया गया। नंदीशाला मीडिया प्रभारी जगदीश प्रसाद महरानियां ने बताया कि मुक्तिनाथ शास्त्री नेपाल के सानिध्य में पंडितों ने मंत्रोचार के द्वारा सात जोड़ों के साथ उपस्थित भक्तों ने हवन में पूर्णाहुति दी। इससे पूर्व मंदिर में मंत्रोचार के साथ भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया गया। महाआरती के पश्चात भगवान भोलेनाथ को प्रसाद का भोग लगाकर क्षेत्र में सुख समृद्धि की कामना की गई। तत्पश्चात उपस्थित श्रद्धालुओं को भंडारे का प्रसाद वितरण किया गया। गोरसिया परिवार द्वारा 7 क्विंटल अनाज और गुड़ का दलिया बनाकर गायों को खिलाया गया। गौरतलब है कि पिछले दिनों 21 अगस्त से गौशाला परिसर में स्थित राधा गोविंद मंदिर में शिव महापुराण कथा महायज्ञ का कार्यक्रम चल रहा था। बुधवार देर शाम कथा का समापन किया गया। गुरुवार को हवन एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। वहीं गायों के लिए अलग से 7 क्विंटल अनाज व गुड़ का गौ भंडारा किया गया। इस दौरान महंत लक्ष्मण दास महाराज,मोहनदास महाराज, भोलादास, कार्यक्रम के आयोजक विश्वनाथ गोरसिया,बजरंग शर्मा,सचिन शर्मा,गोशाला अध्यक्ष शीशराम खटाणा,कोषाध्यक्ष बनवारी लाल जांगिड़, मुकेश दाधीच, महेंद्र सिंह शेखावत, गौशाला अकाउंटेंट मदन जांगिड़, रोहिताश गोरसिया,राजेश खटाणा किशोरपुरा,शक्ति सिंह, राहुल शर्मा,हवलदार रामकरण रावत,सुभाष बराला, बजरंग हलवाई, बुद्धि प्रकाश सोनी,सुमेर रावत सहित काफी संख्या में भक्त श्रद्धालु मौजूद रहे।