नूंह हिंसा में शामिल 4 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार:राजस्थान में हत्या के मामले में है वांछित
नूंह,हरियाणा
नूंह हिंसा के दौरान तावडू में आगजनी, लूटपाट, हत्या के प्रयास जैसी घटनाओं में भी संलिप्त आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है जिसमे पुन्हाना CIA प्रभारी संदीप मोर ने बताया कि अपराध जांच शाखा टीम ने वर्ष 2017 में हत्या के प्रयास का मामला थाना खोह, जिला भरतपुर राजस्थान में वांछित चार हजार रुपए का इनामी बदमाश शरीफ उर्फ कड़ा पुत्र सुलेमान उर्फ सल्लू निवासी खरखड़ी, थाना सदर तावडू को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पूछताछ के दौरान हत्या के थाना खोह की वारदात को अंजाम देना कबूल किया है। जिला नूंह में हुए जलाभिषेक यात्रा के दौरान दंगों में थाना शहर तावडू के आगजनी, लूटपाट, हत्या के प्रयास जैसी अन्य संगीन धाराओं में वांछित पाया गया। जिस संबंध में सिटी थाना पुलिस तावडू को सूचित करके आरोपी को पुलिस के हवाले किया गया। वहीं, आगे की कार्रवाई थाना शहर तावडू पुलिस द्वारा अमल में लाई जा रही है।
गौरतलब है कि हरियाणा के नूंह में अपराध जांच शाखा पुन्हाना की टीम ने एक 4 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी राजस्थान के जिला भरतपुर के खोह थाने से हत्या के मामले में वांछित था। आरोपी बीते दिन नूंह हिंसा के दौरान तावडू में आगजनी, लूटपाट, हत्या के प्रयास जैसी घटनाओं में भी संलिप्त रहा। वहीं, पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी की सूचना राजस्थान पुलिस को भी दे दी है।