महुवा थाने में सीएलजी बैठक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह शंकर लाल मीणा की अध्यक्षता में आयोजित, शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर मांगे लोगों से सुझाव

Sep 7, 2023 - 19:22
Sep 7, 2023 - 20:26
 0
महुवा थाने में सीएलजी बैठक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह शंकर लाल मीणा की अध्यक्षता में आयोजित, शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर मांगे लोगों से सुझाव

 महुआ 7 सितंबर गुरुवार को महुवा थाना परिसर में  सीएलजी सदस्यों की बैठक दोसा जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह व शंकर लाल मीणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई  बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह व शंकर लाल मीणा महुआ पुलिस उपाधीक्षक प्रेम बहादुर निडर सी आई जितेंद्र सिंह सोलंकी सहित  सीएलजी सदस्य मौजूद रहे।

 इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह ने मौजूद सीएलजी सदस्यों को आने वाले विधानसभा  लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के बारे में सुझाव मांगते हुए कहा अपराध को रोकने में सीएलजी सदस्यों की अहम भूमिका है उन्होंने उन्होंने मौजूद सभी सीएलजी सदस्यों से अपराध को रोकने में  अपना योगदान देने की बात कही। इसे लेकर सीएलजी सदस्यों से सुझाव भी लिए गए। बैठक में महुवा पुलिस उप अधीक्षक प्रेम बहादुर निर्भय एवं थाना अधिकारी जितेंद्र सोलंकी ने कहा कि सीएलजी सदस्य की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है पुलिस के आंख कान का काम सीएलजी सदस्य करते हैं उन्होंने उपस्थित सीएलजी सदस्यों से कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अफवाह या अपराधी या अपराध की सूचना तुरंत पुलिस को दें। जिससे समय रहते अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर अपराध की रोकथाम की कार्रवाई की जा सके। इस दौरान सीएलजी सदस्यों ने मुख्य बाजार में अतिक्रमण अवैध शराब बेचने, महुवा कस्बा सहित अन्य गांव में  युवाओं में बढ़ते हुए नशे की लत स्मक अफीम नशीली दवाएं इंजेक्शन के बेचने वालों पर कठोर कार्रवाई सहित नशेड़ियों को नशा छुड़ाकर सुधार की पहल करने, ट्रैक्टर एवं जुगाड़ में तेज आवाज में डीजे बजाने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।बैठक के दौरान ही मुख्य बाजार में गेट सहित दुकानों के आगे अतिक्रमण की शिकायत भी की गई। इसे लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह ने महुवा सीओ प्रेम बहादुर एवं थानाधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी को इन सब बिंदुओं पर कार्रवाई कर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने की बात कही। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शंकर लाल मीणा ने कहा कि आने वाले चुनाव को देखते हुए पुलिस द्वारा पाबंदी एवं संदिग्ध लोगों की सूची तैयार की जाएगी जिसमें आप लोग भी पुलिस की मदद कर चुनाव में अशांति  फैलाने वालों के नाम पुलिस को उपलब्ध के करावे जिससे क्षेत्र में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो सके 

इस दौरान बैठक में जिला सीएलजी सदस्य गौ पुत्र अवधेश अवस्थी, रामकिशोर ठेकड़ा, भगवत सिंह सिराधना दिनेश बंसल, दिनेश पंडित, चंदू बंसल, खेम खिवड़िया, उदयभानू, गंगासहाय मीणा,दीनदयाल ताम्बी, विशम्भर अवस्थी, राधा कृष्ण भारद्वाज हसमुद्दीन कुरैशी सहित दर्जनों सीएलजी सदस्य सहित अन्य व्यापारी  लोग मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow