भगवान देवनारायण जोधपुरिया धाम को जानेवाली ध्वज यात्रा का रामगढ में हुआ स्वागत

Sep 11, 2023 - 15:34
Sep 11, 2023 - 17:53
 0
भगवान देवनारायण जोधपुरिया धाम को जानेवाली ध्वज यात्रा का रामगढ में हुआ स्वागत

रामगढ अलवर राधेश्याम गेरा। 

देव नारायण जोधपुरिया धाम को रामगढ क्षेत्र से निकली ध्वज यात्रा।

प्रदेश के टोंक जिले में स्थित भगवान देव नारायण धाम जोधपुरिया के लिए रामगढ विधानसभा क्षेत्र के अनेक गावों से गुर्जर समाज की ध्वज यात्रा बैंड बाजे और डीजे की धुन पर रवाना हुई।


ध्वज यात्रा को अलावडा से रामगढ तक प्रातः दस बजे सैकडों की संख्या में समाज की महिला एवं पुरुष डीजे की धुन पर नाचते गाते रामगढ तक छोडने आने के साथ साथ नौगांवा
,वारिसपुर,पडासला,रामगढ,बरामदा सहित क्षेत्र के अनेक गावों से जाने वाले ध्वजा यात्रियों को समाज के लोग ढोल नगाडे के साथ रामगढ छोडने आए। 

भगवान देवनारायण संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष नौगांवा निवासी धीरसिंह गुर्जर ने बताया कि आज शौभायात्रा रामगढ क्षेत्र के रामगढ,नौगांवा,अलावडा,वारिसपुर,पडासला सहित अनेक गावों से जोधपुरिया धाम टोंक के निवाई के लिए रवाना होने वाली ध्वज यात्रा रामगढ में पंहुच एक जगह एकत्र हो यंहा से सांय चार बजे रवाना हुुए  । यह यात्रा 20 सितम्बर को प्रदेश के टोंक जिले निवाई में जोधपुरिया धाम पर ध्वजा चढाने के साथ पूरी होगी। 

जगह जगह से जाने वाले ध्वजा यात्रियों का रामगढ में समाज के लोगों द्वारा साफा बांधकर स्वागत किया गया । भरतुु गुर्जर, जगदीश गुर्जर,नौगांवा से धीरसिंह,नितिन गुर्जर, पडासला से बच्चे सिंह, वारिसपुर के रामसिंह गुर्जर अलावडा के जगमोहन गुर्जर, रामलखन,रोशन आदी का लोकगायक हरिराम गुर्जर,सियारा गुर्जर,लखन गुर्जर, अधिवक्ता सियागुर्राजर,शौभाराम,सतीस,मुंशी,राहुल पटेेल सहित समाज के लोगों द्वारा यात्रियों का साफा बांधकर स्वागत किया गया 

इस दौरान अधिवक्ता रोहताश सैनी दिनेश शर्मा,पार्षद अमित भारद्वाज ,हरवीर गुर्जर,निहाल सिंह, सुंदर गुर्जर, प्रभू गुर्जर, रामसिंह,राधे गुर्जर, दौलती, रोशन, हीरालाल, वेदप्रकाश,शिवचरण,धर्म सिंह, सियाराम,कसूला देवी,सुफेदा देवी  सहित समाज की अनेक महिलाऐं और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow