सारथी योजना के तहत ठेके पर बस चलाते दिखेंगे चालक-परिचालक
लक्ष्मणगढ़ (अलवर / कमलेश जैन) एक बार फिर से ठेके पर लगाए गए चालक-परिचालक रोडवेज बसों को चलाते हुए दिखाई देंगे। चालक-परिचालकों की कमी से रोडवेज प्रबंधन जूझ रहा है। प्रदेश में डिपो स्तर पर बस सारथी योजना के तहत ठेके पर नए बस सारथी लिए जा रहे हैं। इससे परिचालकों की कमी को पूरा किया जाएगा।
अलवर डिपो भी चालक परिचालकों की कमी की समस्या से जूझ रहा है। फिर से जिले में रोडवेज की बसों के लिए ठेके पर नए बस सारथी लेने की तैयारी चल रही है।
योजना के तहत चुने गए चालकों को किमी के हिसाब से वेतन मिलेगा। हर माह 10 हजार किमी के लिए 13 हजार रुपए का मानेदय मिलेगा। किसी महीने बस 10 हजार किमी से अधिक चलती है, तो अतिरिक्त किलोमीटर के लिए उन्हें 15 रुपए किमी की प्रोत्साहन राशि अतिरिक्त मिलेगी। उल्लेखनीय है कि कार्मिकों की कमी से बस सारथी योजना लागू की गई है।अनुबंध के आधार पर बसों में ड्राइवर और परिचालकों की भर्ती की जाती है। उन्हें निर्धारित रूट पर टारगेट के अनुसार राजस्व एकत्र कर रोडवेज मुख्यालय में जमा कराना होता है। इसके बदले उन्हें मानदेय दिया जाता है।