थर्ड ग्रेड टीचर एल-1 और एल-2 के चयनित शिक्षको को बीडीओ के निर्देशन मे सीबीईओ ने मूल दस्तावेज जांच कर दिलाई नियुक्ति
रैणी (अलवर/ महेश चन्द मीना )अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र के विभिन्न विधालयो मे आरपीएससी द्वारा चयनित लेवल प्रथम और लेवल द्वितीय के अध्यापक/अध्यापिकाओ को रैणी बीडीओ सुघर सिंह के निर्देशन मे रैणी सीबीईओ राजेन्द्र मीना के द्वारा निर्धारित स्कूलो मे नियुक्ति दिलाई गई है।
रैणी बीडीओ सुघर सिंह ने मिडिया को बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार हमारे रैणी ब्लॉक मे थर्ड ग्रेड के कुल 34 शिक्षक/शिक्षिकाओ का चयन हुआ है जिनमे से 22 एल-1 के है और 10 एल-2 के है एवं 02 स्पेशल कैटेगरी के है जिनको सरकार द्वारा अलोटेड उनके विधालयो मे रैणी सीबीईओ द्वारा उनके मूल दस्तावेज देखकर नियुक्ति दिलाने का काम किया जा रहा है जैसा कि राज्य सरकार के आदेश है। रैणी सीबीईओ राजेन्द्र मीना ने मिडिया को बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार रैणी बीडीओ के निर्देशन मे हमारे द्वारा चयनित अध्यापक/अध्यापिकाओ के मूल दस्तावेज देखकर उन्हे राज्य सरकार द्वारा निर्धारित उनके विधालयो मे नियुक्ति दिलाई जा रही है।