साफ चौड़ी सड़क नींद में हो रही दुर्घटना: ट्रक बुलडोजर से टकराया
राजगढ़ (अलवर) दिल्ली-मुम्बई सुपर एक्सप्रेस वे के चकाचक सुपर पर सफर करने वाले वाहन चालक दिल खोलकर वाहन चलाने की ख्वाहिश रख रहे है। लेकिन नींद के आगोश में चालक अपना होश हवाश खो बैठ रहा है। आखों में भरी नींद के चलते उन्हें पता ही नहीं वे कौनसी दुनिया में वाहन चला रहे है। हालात ये हैं कि चालक नींद ही नींद में कौसो दूर वाहन को लेकर चला जाता है और उसे पता ही नहीं लगता उसका वाहन कहा चल रहा है। ऐसे में दुर्घटना घटित हो जाती है। हालातों को वयां करता मंगलवार देर का यह नजारा जब एक ट्रक चालक नींदों में चलता हुआ पिनान टोल प्लाजा के बुलडोज से जा टकराया। जिससे वहां तैनात रात्री ड्यूटी के टोल कर्मी बाल बाल बच गए। जानकारी के अनुसार उदयपुर के भील से एक ट्रक मछली भरकर दिल्ली जा रहा था। मंगलवार देर रात्रि को ट्रक चालक को नींद आ गई और ट्रक चलता रहा। हुआ यूं कि चालक को नींद आते ही ट्रक गनतव्य राह को छोड़कर पिनान टोल प्लाजा के एक्जिट पर चला गया। और तेज रफ्तार में प्लाजा के बुलडोज से जा टकराया। जिससे टोल पर तैनात कर्मी बाल बाल बच गए। गनीमत यह रही कि ट्रक टकराकर बंद हो गया अन्यथा प्लाजा के आफिस आदि को जौखिम हो सकती थी। उक्त घटना टोल टैक्स पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी।