300 करोड़ की ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश:अश्लील वीडियो और फोटोग्राफ एडिट कर ठगी

चाइनीज फर्जी लोन एप से 300 करोड़ से ज्यादा की ठगी मामले में उत्तराखंड एसटीएफ ने अंतरराष्ट्रीय गिरोह के भारतीय सरगना अंकुर ढींगरा को गुड़गांव से गिरफ्तार किया है अभी तक इस गिरोह ने करीब 300 करोड़ रुपये का घपला किया है

Jan 13, 2023 - 14:30
Jan 13, 2023 - 14:32
 0
300 करोड़ की ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश:अश्लील वीडियो और फोटोग्राफ एडिट कर ठगी

देहरादून/उत्तराखंड

उत्तराखंड एसटीएफ  ने चाइनीज लोन एप  के जरिए करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले अंतरराष्ट्रीय ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है एसटीएफ ने गिरोह के भारतीय सरगना अंकुर ढींगरी निवासी मोहन गार्डन उत्तमनगर नई दिल्ली को गुड़गांव से गिरफ्तार किया है वहीं, बताया जा रहा है कि इस गिरोह को हांगकांग से 5 चीनी नागरिक संचालित कर रहे हैं

अश्लील वीडियो और फोटोग्राफ एडिट कर लाखों करोड़ों रुपए:-

गौरतलब है कि देश के एनसीआरपी पोर्टल पर बीते दिनों एक शिकायत साइबर पुलिस को मिली, जिसमें पीड़ित ने फर्जी लोन के नाम पर 17 लाख रूपये की ठगी की बात कही गई। ओर अभी तक उत्तराखंड में चाइनीज फर्जी लोन एप से संबंधित 247 से अधिक शिकायतें साइबर क्राइम पुलिस  को मिल चुकी है

प्राप्त जानकारी के अनुसार एसटीएफ को अनिल ढींगरा से पूछताछ में इस गिरोह की जानकारी मिली कि फर्जी चाइनीज एप के जरिए देशभर में सस्ते लोन का झांसा देकर यह गिरोह पहले लोगों को अपने जाल में फंसाते थे उसके बाद उनके परिवार के सदस्यों का अश्लील वीडियो और फोटोग्राफ एडिट कर लाखों करोड़ों रुपए लोन वसूली के नाम पर ठगते थे

चाइना में बैठे गिरोह के सरगना:-
हांगकांग से भारत में फर्जी चाइनीज लोन एप के जरिए धोखाधड़ी करने वाले 5 चीनी नागरिकों में kuang yongguang उर्फ Bolt (गिरोह का डायरेक्टर), Miao Zhang उर्फ Cicero, Wanzue Li उर्फ Force, He Zhebo उर्फ Leo (डायरेक्टर), Difan Wang उर्फ Scott wang (डायरेक्टर) है

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................