नारायणपुर तहसील की बेटियों ने अलवर जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर लहराया परचम

नारायणपुर ,राजस्थान
नारायणपुर । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के माय भारत विभाग, नेहरू युवा केंद्र अलवर द्वारा जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को इंदिरा गांधी खेल स्टेडियम अलवर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी पंकज यादव के नेतृत्व में आयोजन किया गया। जिला स्तरीय खेलों में ब्लॉक स्तर के चयनित खिलाड़ियों ने भाग लिया। वहीं नारायणपुर व थानागाजी ब्लॉक के श्री कृष्णा शिक्षा एवं ग्रामीण विकास समिति की टीम एवं श्रीमती हेमलता मेमोरियल गर्ल्स पीजी कॉलेज की अध्यनरत छात्राओं ने रस्साकसी खेल प्रतियोगिता में टीम कप्तान पलक शर्मा, कविता मीणा, महिमा जाट, निधि शर्मा, करीना शर्मा, पलक योगी, हितेश्वरी, शालू मीणा, जिया जाट ने प्रथम स्थान प्राप्त कर नारायणपुर तहसील का जिले में नाम रोशन किया।
वहीं दौड़ प्रतियोगिता महिला वर्ग 200 मीटर में कविता मीणा पुत्री रतिराम मीणा ने प्रथम स्थान, महिला वर्ग 100 मी दौड़ प्रतियोगिता में जिया पुत्र गोकुल चन्द जाट ने द्वितीय स्थान, तथा पुरुष वर्ग 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में युवराजसिंह पुत्र नंदसिंह राठौड़ ने प्रथम स्थान, कृष्णसिंह शेखावत पुत्र पप्पूसिंह शेखावत ने द्वितीय स्थान, 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में योगेश कुमावत पुत्र पप्पू राम कुमावत ने प्रथम स्थान प्राप्त कर नारायणपुर क्षेत्र का नाम रोशन किया। विजेता खिलाड़ियों को नेहरू युवा केंद्र द्वारा प्रमाण पत्र, ट्राफी, कैरम बोर्ड, वॉलीबॉल, नेटजाल, बैट, डिजिटल रस्सी, चिडि बैडमिंटन सेट भेंटकर सम्मानित किया गया। माय भारत ब्लॉक प्रभारी एवं सचिव सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि हमारी संस्था द्वारा खिलाड़ियों को नियमित रूप से तैयारी करवाई गई थी जिसका आज परिणाम मिला है कि अलवर जिले में सभी खेलों में प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र में नाम रोशन किया है। जिसको लेकर ग्रामवासियों में खुशी का माहौल है तथा जो खिलाड़ी एवं सामूहिक टीम जिला स्तर पर विजेता रही है उनका राज्य स्तर पर खेलने के लिए चयन किया गया। इस मौके पर सचिव सुनील कुमार शर्मा, कार्यक्रम प्रभारी तोताराम गुर्जर, अभिषेक कौशिक, जयदीप पांचाल, राहुल कुशवाहा, पुष्प दुलानी, मोनू शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।






