गैस कटर से एटीएम काट लाखो की चोरी को दिया अंजाम: पुलिस जांच में जुटी

Oct 17, 2023 - 17:07
 0
गैस कटर से एटीएम काट लाखो की चोरी को दिया अंजाम: पुलिस जांच में जुटी

गुरला (भीलवाड़ा/ बद्रीलाल माली) गुरला क्षेत्र के हमीरगढ़ थाना क्षेत्र के कन्या खेड़ी चौराहा स्थित नितिन फैक्ट्री के बाहर लगे पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम मशीन को चोरों ने गैस कटर से काटकर लाखो रुपये चोरी कर लिये । देर रात हुई इस वारदात के बाद इस घटना की जानकारी थाने मे पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।बताया जाता है कि 16 अक्टूबर देर रात हमीरगढ़ क्षेत्र के कन्याखेड़ी चौराहा भीलवाड़ा चित्तौड़ राष्ट्रीय राजमार्ग नितिन स्पिनर्स  फैक्ट्री के बाहर लगा पीएनबी एटीएम मे रखे लाखो रूपये की नगदी चोरो ने चोरी कर लिये ! यह भी बताया है कि बदमाशों ने 7-10 मिनट में इस वारदात को अंजाम दिया है!पहली बार इस हाइवे पर लगे एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर बड़ी रकम चोरी  कि गई है!

वारदात को अंजाम देने वाले चोर शातिर थे, इसलिए सीसीटीवी कैमरे भी बंद कर दिए! सुबह घटना का पता चलते ही पुलिस को सुचना दी मौके पर सीओ सिटी देशराज गुर्जर, थाना प्रभारी भंवरलाल चौधरी जाप्ता सहित पहुंचे!बीती रात इलाके के पंजाब नेशनल बैंक एटीएम को गैस कटर से काटकर उसमें रखे कैश को चोरों ने चोरी कर लिये।सीओ सिटी देशराज गुर्जर ने बताया कि हमीरगढ़ क्षेत्र के भीलवाड़ा चित्तौड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नितिन स्पिनर्स फैक्ट्री के बाहर बीती रात बदमाशों ने पीएनबी एटीएम पर लगे सीसीटीवी के कैमरे बंद कर, मुँह पर नकाब पहनकर अंदर लगे एटीएम को गैस कटर से काट कर 7-10मिनट मे नगदी से भरे ट्रे को निकालकर ले गए!फिलहाल पुलिस एक्सपर्ट कि सहायता से सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि एटीएम में गार्ड की तैनाती भी नहीं थी, जिस वजह से इतनी बड़ी चोरी की वारदात हो गई। हालांकि एटीएम में कितनी राशि रखी हुई थी, इसकी पूरी तरह से जानकारी नहीं मिल पाई है। थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है! आसपास के थानों से भी पुलिस संपर्क कर एटीएम मशीन चोर गिरोह का पता लग रही है!

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................