आंखों की जांच व ऑपरेशन के लिए अस्पताल में मशीन का हुआ लोकार्पण, नैन सुख कार्यक्रम में चश्मे वितरित
जहाजपुर (आज़ाद नेब)
जहाजपुर - 22 जुलाई आंख संबंधी परेशानियों के मरीजों को अब इलाज कराने के लिए जहाजपुर क्षेत्र के आमजन को प्राइवेट व बाहर के अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा। दरअसल, जहाजपुर के सरकारी अस्पताल में अब आंखों की जांच व ऑपरेशन की व्यवस्था हो चुकी है।
विधायक गोपीचंद मीणा ने आज सरकारी अस्पताल में नैन सुख कार्यक्रम के तहत चश्मे वितरित करने के दौरान आंखों की जांच मशीन का लोकार्पण करते हुए एक ओर सरकारी सुविधा की क्षेत्र वासियों को सौगात दी। अब जहाजपुर क्षेत्र वासियों को आंखों की जांच व ऑपरेशन के लिए प्राइवेट अस्पताल व बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
नेत्र चिकित्सक डॉ दिलीप मीणा ने बताया कि आंखों के चश्मे के नम्बर, आंखों में जमा कचरा, आंखों के संक्रमण रोग, आंख के पर्दे, काले पानी सहित अन्य जांचें कि जाएगी। इसके अलावा अस्पताल में मोतियाबिंद, नखूना (आंखों में मांस बढ़ना) सहित अन्य ऑपरेशन किए जाएंगे।
नैन सुख एवं लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विष्णु दयाल मीणा ने सभी चिकित्सा अधिकारियों और कार्मिकों को आम जन सहायतार्थ तत्पर रहने एवं अपनी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से निभाने, काम नहीं करने वाले या निर्देशों का पालन नहीं करने वालो को चार्जशीट और एपीओ करने की चेतावनी दी।
इस दौरान ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक जाट, नगर पालिका चेयरमैन नरेश मीणा, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डा नईम अख्तर, नेत्र चिकित्सक डा दिलीप मीणा, नेत्र सहायक दिनेश कुमार, वाइस चेयरमैन राजीव कांटिया, कमल बांगड़, राम भंवर सिंह, पार्षद रामप्रसाद रैगर, कैलाश टेपण, अनिल जोशी, महेंद्र खटीक सहित अन्य लोग मौजूद थे।