स्माईल फाउंडेशन द्वारा 50 जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर किए वितरित
भीलवाड़ा (राजकुमार गोयल) आज दिनांक 10 दिसम्बर को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लाम्बिया कलां में कक्षा 1 से 8 तक पढ़ने वाले जरूरतमंद बालक बालिकाओ को सर्दी से बचाव के लिए 50 स्वेटर(जर्सी)वितरित की गई|अशोक कुमार सेन ने बताया कि स्माईल फाउंडेशन सद्भावना सेवा ट्रस्ट की पधाधिकारी निर्मला सिंघवी ने बच्चों को प्रेरणा दायीं कविता सुनाई व सद्भावना ट्रस्ट की गतिविधियों की जानकारी प्रदान की| शकुंतला खमेसरा ने बच्चों को सामान्य ज्ञान के प्रश्नोत्तर पूछकर इनाम प्रदान किये व बुरी आदतें छोड़ने (व्यसन) की शपथ दिलाई| विद्यालय के संस्थाप्रधान महावीर सुथार ने धन्यवाद ज्ञापित किया|इस अवसर पर व्याख्याता सतीश कुमार व्यास, कल्पना सक्सेना, वरिष्ठ अध्यापक अनिल कुमार व्यास, जगदीश चंद्र कुमावत, विमल कुमार खटीक,शिक्षक साथी मूलचंद वर्मा ,आर्यन शर्मा ,कुलदीप कुमार सैनी, अनीता मित्तल, नीलम वर्मा, दुर्गा छिपा ,नीलम त्रिपाठी, सलमा बानो, शेर मोहम्मद उपस्थित रहे|