भाईडा ने की युवा महापंचायत उमड़े हजारों युवा
नीमकाथाना (सुमेर सिंह राव)
राजस्थान में राजनीतिक माहौल गर्म है इसी संदर्भ में नीम का थाना की राजनीति की गलियारों में भी विभिन्न नेताओं के नारे जोर-शोर से सुने जा रहे हैं। नीमकाथा में पिछले दशक में राजेश भाईडा नाम हर व्यक्ति तक किसी न किसी माध्यम से जरूर पहुंचा है। 2018 के चुनाव में राजेश भाईड़ा ने बहुजन समाज पार्टी से महज एक महीने की तैयारी में 14000 वोट हासिल किए थे, इसके बाद लगातार विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में सुख-दुख की विभिन्न घटनाओं में राजेश भाईडा अपनी टीम के साथ उपस्थिति दर्ज करवाता रहा है। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे विभिन्न राजनेता अपने-अपने दांव पेच लगा रहे हैं। राजेश भाईडा ने पिछले 5 सालों से बहुजन समाज पार्टी का प्रचार प्रसार कर अपनी तैयारी की थी। लेकिन बहुजन समाज पार्टी ने टिकट काट दिया वह एक अनजान से नाम को टिकट दी जिससे नीमकाथाना क्षेत्र के लोगों में भारी नाराजगी बहुजन समाज पार्टी के प्रति देखने को मिली। खेतड़ी मोड़ स्थित रॉयल पैलेस गार्डन में राजेश भाईडा की टीम ने युवा महापंचायत का आयोजन किया ।जिसमें हजारों की संख्या में युवा देखने को मिले जिन में भारी जोश था। नीमकाथाना के 252 बूथ स्तर के युवा मौजूद रहे। विधायक प्रत्याशी राजेश भाईड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि मेरे साथ राजनीतिक पार्टियों ने मेरी राजनीतिक हत्या करने की साजिश कर बड़ा धोखा किया है। भले मेरे तन पर कपड़ा नहीं रहे पैरों में चप्पल नहीं रहे लेकिन मैं आखिरी सांस तक नीम का थाना की जनता के लिए संघर्ष करता रहूंगा और इस बार विधानसभा का चुनाव पूरी दमखम के साथ लडूंगा। मैं गरीब शोषित पीड़ित जनता की सेवा के लिए हमेशा मैदान में रहूंगा। इस दौरान विभिन्न कार्यकर्ताओं ने संबोधित कर अपनी बात रखी ।आए हुए तमाम लोगों ने शपथ ली कि हम अंतिम सांस तक राजेश भाईडा के साथ रहेंगे