विशेष दिव्यांग जनों ने दिया अपना वोट, मतदान केदो का सीईओ ने किया निरीक्षण

Nov 14, 2023 - 14:29
Nov 14, 2023 - 15:22
 0
विशेष दिव्यांग जनों ने दिया अपना वोट, मतदान केदो का सीईओ ने किया निरीक्षण
कठूमर (अशोक भारद्वाज):- पंचायत समिति क्षेत्र के मतदान बूथों का मंगलवार को कनिष्क कटारिया जिला स्वीप नोडल अधिकारी एवम् मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अलवर द्वारा निरीक्षण किया गया। कठूमर में 210 विशेष दिव्यांग व 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों मतदाताओं का घर-घर पहुंचकर मतदान कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे  और आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा  महिला मतदान बूथ संख्या 113, 114 राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कठूमर का निरीक्षण किया।  वहीं पंचायत समिति कार्यालय में स्वीप गतिविधि एवम् आगामी 16 नवंबर से सतरंगी सप्ताह के प्रतिदिन थीम आधारित गतिविधियों आयोजित करवाने के संदर्भ में चर्चा की तथा विशेष योग्यजन,युवा एवम महिला मतदान बूथों पर आवश्यक सुविधाओ मुहैया करवाने के निर्देश प्रदान किए।  सीईओ कनिष्क कटारिया ने पत्रकार वार्ता के दौरान  25 नवंबर को आमजन से भयमुक्त मतदान करने की अपील की । इस मौके पर तहसीलदार राजेंद्र कुमार यादव, नायब तहसीलदार लक्ष्मण गुप्ता,सहायक अभियंता शिवराम मीणा, उमेश चौधरी, महेंद्र शर्मा कानूनगो, मनोज भारद्वाज,रिमांशु शर्मा सहित अनेकों अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

अशोक भारद्वाज कठूमर कठूमर, अलवर, राजस्थान