गुरुनानक जयंती पर हुए अनेक धार्मिक कार्यक्रम
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। सिख धर्म के संस्थापक गुरुनानक देव जी की 554वीं जयंती शहर के बाई पास रोड़ स्थित गुरुद्वारा में प्रकाश पर्व के रूप में मनाई गई। गुरुद्वारा के सेवादार बाबा ईश्वर सिंह के सानिध्य में अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए जिनमे गुरुवाणी का पाठ और कीर्तन भी हुए। इस अवसर पर सामूहिक रूप से अरदास की गई जिसमे सर्वसमाज के लोगों ने पहुंच कर देश दुनिया में सुख शांति की कामना की। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत, ग्रंथी रंजीत सिंह, खेमचंद मोहनानी, बाबा रणजीत सिंह, लाभ सिंह, कैलाश काबरा, श्यामसुंदर स्वामी, रामप्रसाद सैनी, जसपाल सिंह खालसा, भगत सिंह, महेंद्र झामनानी, महावीर पारीक, पार्षद शक्ति सिंह चौहान, गुलाम रसूल सिसोदिया, बिरधाराम नायक, जयपाल सिंह, सुरेंद्र सोनी, जोगेंद्र सिंह सहित अन्य सेवादार मौजूद थे।