बामलास धाम में गोवर्धन दास महाराज की 32 वीं पुण्यतिथि पर सत्संग एवं विशाल भंडारे का आयोजन

रात्रि सत्संग में संत महात्माओं के सानिध्य में बही भजनों की रसगंगा

Dec 7, 2023 - 18:00
 0
बामलास धाम में गोवर्धन दास महाराज की 32 वीं पुण्यतिथि पर सत्संग एवं विशाल भंडारे का आयोजन

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) प्रसिद्ध प्राचीन बामलास धाम में महंत लक्षमण दास महाराज के सानिध्य  में बाबा गोवर्धन दास महाराज की 32 वीं पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में सत्संग एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। बुधवार रात्रि में संत महात्माओं के सानिध्य में स्थानीय  कलाकारों सतीश नारनोलिया एण्ड पार्टी द्वारा भजनों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। गुरुजी मेरा अवगुण भरा शरीर...देख तस्वीर सतगुरु की मगन मन हो गया मेरा...गुरुजी थारी पर्वत जैसी ओट...जैसे भजनों की ताल पर श्रोता झूम उठे। गुरुवार को महाआरती के पश्चात बाबा गोवर्धन दास महाराज और भगवान को प्रसाद का भोग लगाकर क्षेत्र में सुख समृद्धि की कामना की गई। इसके बाद उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। सुबह से शाम तक हजारों भक्तों ने प्रसादी पाई। गौरतलब है कि बामलास धाम प्राचीन काल से वैष्णव संप्रदाय की धूणी के वचनसिद्ध संतो की तपोस्थली के रूप में विख्यात है। जिसमें वर्तमान में लक्षमण दास महाराज गद्दी पर आसीन हैं। जिनके सानिध्य में झुंझुनूं जिले की सबसे बड़ी गौशाला श्रीकृष्ण गौशाला हीरवाना गांव में चल रही है। इस गौशाला में हाल ही में कांग्रेस सरकार द्वारा बड़ी नंदीशाला की स्वीकृति जारी की गई थी जिसका निर्माण कार्य प्रोग्रेस पर है।शेखावाटी व राजस्थान प्रदेश सहित देश के कई राज्यों के श्रद्धालु धाम में ब्रह्मलीन संतों के दर्शन कर मन्नत मांगते हैं। इस दौरान सज्जन दास महाराज किरोड़ी बालाजी धाम, शंकर दास महाराज वनखंडी धाम, रघुवीर दास महाराज मोरिन्डा धाम, भूतनाथ महाराज बड़ का बालाजी धाम गुढ़ागौड़जी, योगी प्रकाश नाथ गोगामेड़ी धाम छावसरी, माड़ूदास महाराज दादूदयाल धाम गुढ़ागौड़जी, पंडित बाबूलाल गौड़, नेमीचंद गुर्जर भादवाड़ी, मुकेश दाधीच, नरेंद्र दाधीच, ताराचंद यादव कोटड़ी, लोकेश महरानियां, सरपंच जयपाल जाखड़, सरपंच मोहनलाल सैनी किशोरपुरा, रामावतार कड़ाला सहित काफी संख्या में भक्त श्रद्धालु मौजूद रहे।

दोपहर बाद उपस्थित संत महंतों का विदाई समारोह आयोजित - बामलास धाम में गोवर्धन दास महाराज की 32 वीं पुण्यतिथि पर राजस्थान प्रदेश सहित देश के कोने-कोने से संत महंतों ने कार्यक्रम में भाग लिया। महाआरती के पश्चात गोवर्धन दास महाराज और भगवान को प्रसाद का भोग लगाकर सर्वप्रथम उपस्थित संत समुदाय को भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया। इसके बाद धाम के महंत लक्षमण दास महाराज द्वारा संत महात्माओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया। विदाई समारोह में जनार्दन दास नारायणपुर, योगी अनिल नाथ उदयपुरवाटी, बलेश्वर दास  कोटपूतली, रतन दास बानसूर, अशोक दास, प्रभुदास, रामचरण दास, मुरली दास, बजरंगदास, लखन दास सहित सभी प्रमुख सात मंडलों में बत्तीसी मंडल, राम श्याम मंडल, विरक्ति मंडल, पैतालीसा मंडल, शेखावाटी मंडल, प्रेम मंडल के तकरीबन 200 संत महंतों को लक्ष्मण दास महाराज ने भेंट देकर ससम्मान विदाई दी।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................