बिजली अव्यवस्था को लेकर किसानों ने अधिशाषी अभियन्ता को सौंपा ज्ञापन

Dec 17, 2023 - 11:03
Dec 17, 2023 - 11:33
 0
बिजली अव्यवस्था को लेकर किसानों ने अधिशाषी अभियन्ता को सौंपा ज्ञापन

 बिजली वितरण व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी.....

वैर.,... वैर भुसावर क्षेत्र मे बिजली किल्लत को लेकर लखनपुर की समाजसेवी बीनू शर्मा ने वैर अधिशाषी अभियन्ता मयूरध्वज शर्मा को ज्ञापन सौपा। बीनू शर्मा ने बताया कि विगत 7 दिन से वैर भुसावर क्षेत्र मे बिजली अव्यवस्था के कारण किसान परेशान है साथ ही फसल सूखने की नौबत आ गई है। किसान को 6 घंटे बिजली नही मिल पा रही है व जो मिल रही है वो भी टुकडो मे दिन-रात मे दी जा रही है जिस वजह से किसान को दिन व रात को भी खेत पर रहना पड रहा है। वैर भुसावर क्षेत्र के लखनपुर, वैर, बल्लभगढ, निठार, मैनापुरा, रणधीरगढ आदि क्षेत्रों को रात में बिजली दी जा रही है । यह क्षेत्र पहाडी क्षेत्र के पास होने के कारण जंगली जानवर भी रात को खेतो मे उतर आते है जिस कारण किसानो के साथ हादसे की संभावनाए बनी हुई है।कई क्षेत्रों मे किसान को कम वोल्टेज मिल रहे है जिस कारण मोटर पानी कम दे रही है साथ हो मोटर जलने का भी खतरा बना हुआ है।सर्दी मे तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक आने के कारण ठिठुरन बढी है।  ग्रामीणो ने 7 दिवस मे बिजली व्यवस्था मे सुधार नही होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

अधिशाषी अभियन्ता मयूरध्वज शर्मा ने बताया कि 220केवी विधुत हिंण्डौन से वैर आ रही है 132 केवी लाइन पर अधिक लोड के कारण यह समस्या आ रही है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow