क्रय विक्रय सहकारी समिति गच्छीपुरा में मूंग की खरीद पुनः शुरू
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। क्रय विक्रय सहकारी समिति गच्छीपुरा में मूंग खरीद हेतु 1703 किसानों के टोकन जारी किये गये थे जिसमें 1077 टोकन की खरीद समिति द्वारा पूर्ण करने पर जिला डीडवाना-कुचामन का मूंग खरीद का लक्ष्य पूर्ण होने के कारण सरकार ने रोक लगा दी थी शेष बचे टोकन की खरीद नहीं की जा सकी इस संबंध में श्रीराम भींचर पूर्व विधायक मकराना व सूमिता भींचर प्रधान एवं भाजपा प्रत्याशी मकराना ने सहकारिता मंत्री माननीय गौतम कुमार दक से मिलकर किसानों के शेष बचें 626 टोकनों की मूंग खरीद किये जाने हेतु निवेदन किया जिस पर राजफेड से आज दिनांक 24 दिसंबर को क्रय विक्रय सहकारी समिति गच्छीपुरा को पुनः शेष बचे किंसानों के टोकन की खरीद करने हेतु आंदेश प्राप्त हो जाने पर 235 किसानों को इसका लाभ मिलेगा। पूर्व में मूंग खरीद के टोकन आये हुये है वह किसान क्रय विक्रय सहकारी समिति गच्छीपुरा के अधिकारियों से सम्पर्क कर अपना मूंग तुलवा सकते हैं।