पीएम विश्वकर्मा योजना के पात्र लाभार्थी आंनलाईन पोर्टल पर कर सकते हैं आवेदन

Dec 28, 2023 - 19:31
Dec 28, 2023 - 20:45
 0
पीएम विश्वकर्मा योजना के पात्र लाभार्थी आंनलाईन पोर्टल पर कर सकते हैं आवेदन

भरतपुर, 28 दिसम्बर। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में सम्मिलित पीएम विश्वकर्मा योजना अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के 18 वर्ष से अधिक उम्र के श्रमिक, जो कि 18 परंपरागत व्यवसायों यथा कारपेन्टर (बढई), बोट मेकर, शस्त्रसाज, लुहार, हैमर एंड टूलकिट मेकर, लॉक स्मिथ, मूर्तिकार, सुनार, कुम्हार, चर्मकार एवं फुटवियर आर्टिजन्स, राजमिस्त्री, टोकरी, चटाई, झाडू निर्माता, गुडिया, खिलौना पारंपरिक निर्माता, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी, फिशिंग नेट मेकर इत्यादि से जुडे हुये है, जन सेवा केन्द्र के माध्यम से पीएम विश्वकर्मा ऑनलाईन पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।

महाप्रबंधक ने बताया कि योजना के अंतर्गत पात्र आवेदकों को प्रमाण पत्र, स्किल ट्रेनिंग मय स्टाइपेंड, 3 लाख रूपये तक बिना गारंटी ऋण, 15 हजार रूपये तक की टूलकिट एवं तैयार उत्पादों के लिये मार्केटिंग सहायता जैसी सुविधायें उपलब्ध करवाई जावेंगी। आवेदन हेतु आधार कार्ड, बैंक विवरण, राशन कार्ड (राशन कार्ड न होने पर परिवार में सभी सदस्यों के आधार नम्बर) एवं मोबाईल नम्बर आवश्यक है। इच्छुक आवेदक विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत उपलब्ध सीएससी काउंटर, अपने नजदीकी जन सेवा केन्द्र (सीएससी/ई-मित्र) अथवा जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र कार्यालय में संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं।

---0---

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow