पूर्व विधायक के आश्वासन पर धरना स्थगित
खैरथल तिजारा (देवराज मीणा)
मुंडावर। मुंडावर उपखंड क्षेत्र के ग्राम पेहल, ततारपुर व मातौर में संचालित इंदिरा रसोई की महिला संचालकों द्वारा उपखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर भुगतान नहीं होने को लेकर पिछले करीब दस दिनों से चल रहे धरने को पूर्व विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी के आश्वासन के बाद समाप्त किया गया, पूर्व विधायक चौधरी ने जूस पिलाकर धरना समाप्त करवाया गया। विधायक ने कहा कि सीओ जिला परिषद से भुगतान को लेकर दूरभाष पर वार्ता की गई, शीघ्र भुगतान करवा दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि इन्दिरा रसोई संचालिकाओ द्वारा इन्दिरा रसोई सितंबर माह से संचालित की जा रही है, राज्य सरकार ने अभी तक सब्सिडी भुगतान नहीं किया है जिससे रसोई का संचालन करना दूभर हो गया था, शीघ्र भुगतान न होने की स्थिति में मजबूरन रसोई बंद कर, धरना प्रदर्शन किया जा रहा था। इस दौरान रसोई संचालक धोली, रीना, राधा, प्रधान प्रतिनिधि महेश गुप्ता, सुनील कौशिक, एडवोकेट अरुण पंडित, एडवोकेट नीरज यादव, अश्वनी खंडेलवाल, एडवोकेट शशिकांत शर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।