सुरक्षित यातायात व्यवस्था और जन जागरूकता अभियान चला कर किया सावधान
अलवर,राजस्थान
राज्य में सुगम सरल एव सुरक्षित यातायात व्यवस्था और जन जागरूकता अभियान को लेकर सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया। अभिगमन को लेकर आज नेहरू युवा केंद्र और यातायात पुलिस की ओर से ट्रैफिक थाने पर कार्यशाला और जागरूकता अभियान के तहत कालेज की छात्र छात्राओं को यातायात नियमों की पालना को लेकर जागरूक किया गया। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र अधिकारी और यातायात थाना अधिकारी सहित छात्र छात्राएं मौजूद थे ।
थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि ट्रैफिक थाने पर नेहरू युवा केंद्र और यातायात पुलिस द्वारा कॉलेज के विभिन्न छात्र-छात्राओं को संरक्षण सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जागरूक किया गया जिसमें सुगम यातायात व्यवस्था दुर्घटना में कमी लाना आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया इसके अलावा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही भी की जा रही है। वहीं इसके अलावा बिना हेलमेट लगाने वाले वाहन चालकों और सीट बैल्ट नही लगाने वाले वाहनों चालकों को जागरूक किया जा रहा है। की वह सरकार द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को वाहन को तेज गति में ना चलाने और वाहनों का लाइसेंस बनवाने की बात दोहराई।
- अनिल गुप्ता