गणतंत्र दिवस पर शहीदों की वीरांगनाओं का का किया सम्मान
महुआ ,दौसा (अवधेश अवस्थी)
सन 2001 से गणतंत्र दिवस व स्वतंत्रता दिवस पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महुआ विधानसभा क्षेत्र की 28 शहीदों की वीरांगनाओं को इंदिरा विद्या मंदिर समिति महुआ की संस्थापिका श्रीमती सत्यप्रभा अवस्थी एवं महुआ प्रेस क्लब अध्यक्ष गोपुत्र अवधेश अवस्थी द्वारा पुष्प माला. शॉल .स्मृति चिन्ह. राजकीय टीकाराम पालीवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय महुआ व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडावर में क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र प्रधान पंचायत समिति प्रधान श्रीमती गीता गुर्जर समाजसेविका श्रीमती अनीता अवस्थी उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर. मंडावर उपखंड अधिकारी नीतू करोल. अधिशासी अधिकारी गो पुत्र सुरेंद्र मीणा. उपखंड स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में देकर सम्मानित किया गया ।