वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना, विशेष रेलगाड़ी अलवर से रामेश्वरम वाया भरतपुर 1 फरवरी को होगी रवाना

Jan 30, 2024 - 18:25
Jan 30, 2024 - 18:36
 0
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना, विशेष रेलगाड़ी अलवर से रामेश्वरम वाया भरतपुर  1 फरवरी को होगी रवाना

भरतपुर, । राजस्थान सरकार देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2023 अंतर्गत विशेष रेलगाड़ी अलवर से रामेश्वरम् वाया भरतपुर से रेलगाडी 1 फरवरी को भरतपुर रेलवे स्टेशन से भरतपुर व धौलपुर जिले के 620 यात्री यात्रा में सवार होगें। देवस्थान विभाग के कार्मिकों द्वारा दूरभाष पर वार्ता करते हुए इन 620 यात्रियों को भरतपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने हेतु सूचित किया जा रहा है, साथ ही मोबाइल पर संदेश भी प्रेषित किए गए है। भरतपुर व धौलपुर जिले के यात्रियों को भरतपुर रेलवे स्टेशन से प्रातः 11 बजे से रिपोर्ट करना है ताकि समस्त प्रक्रिया समय पर पूर्ण कर सके।

सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग कृष्ण कुमार खण्डेलवाल ने बताया कि उक्त रेलगाड़ी में सभी चयनित तीर्थ यात्रियों को व्यक्तिशः दूरभाष एवं संदेश के माध्यम से सूचित किया जा रहा है। यात्री अपने साथ ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी (मय प्रमाणित चिकित्सीय प्रमाण पत्र), मूल जनआधार, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साईज फोटो साथ लेकर आना अनिवार्य होगा, साथ ही दैनिक उपयोग की सामग्री (आवश्यक औषधियां, व्यक्तिगत आवश्यकता हेतु नकदी, कपड़े) लाने होगें। उन्होंने बताया कि उक्त ट्रेन में 8 दिन तक यात्रियों के आवास, भोजन इत्यादि की समस्त व्यवस्थाऐं देवस्थान विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा की जायेगी फलतः यात्रियों हेतु यात्रा पूर्णतः निःशुल्क रहेगी। यात्रियों को भरतपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे कॉलोनी में बाल उद्यान में लगाए जा रहे टैण्ट में उपस्थित होना है जहां से यात्रियों को टिकट एवं कोच नम्बर आवंटित होगें। भरतपुर खंड से यात्रियों की सुविधा हेतु 18 अनुरक्षक भी लगाए जा रहे

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow