ज़िला कलेक्टर और ज़िला पुलिस अधीक्षक ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण , मतदान प्रतिशत बढ़ाने का दिया संदेश
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा)
लोकसभा आमचुनाव 2024 को मद्देनजर रखते हुए दिनांक 05.04.2024 को कल्पना अग्रवाल, जिला कलक्टर , कोटपूतली बहरोड एवं डॉ० वंदिता राणा, पुलिस अधीक्षक , कोटपूतली-बहरोड के द्वारा विधानसभा क्षेत्र बानसूर के क्रिटिकल मतदान केंद्र (एस-1) बबेरा, बाबरिया, इन्द्राण्डा, कोठिया का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान क्रिटिकल मतदान केंद्रो पर विशेष निगरानी रखने एवं चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अनुसार समुचित व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। विधानसभा क्षेत्र बानसूर के ईवीएम संग्रहण स्थल राजकीय महाविद्यालय परिसर हरसौरा रोड बानसूर का लेआउट प्लान का निरीक्षण कर स्ट्रॉग रुम का अवलोकन कर दिशा-निर्देश प्रदान किये गये।
मतदाता जागरुकता के तहत चलाये जा रहे स्वीप अभियान के तहत स्वीप गतिविधियों का अवलोकन किया गया। उपखण्ड कार्यालय बानसूर में मतदाता जागरुकता हेतु बनायी गयी विशेष रंगोली का अवलोकन कर स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरुकता हेतु अधिक से अधिक गतिविधियों का आयोजन करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान रवि कांत सिंह, उपखण्ड अधिकारी / सहायक रिटर्निंग अधिकारी, बानसूर एवं सत्यप्रकाश मीणा, पुलिस उपाधीक्षक बानसूर, गजेन्द्र सिंह राठौड, तहसीलदार बानसूर, उपखंड अधिकारी लक्ष्मी नारायण बुनकर तहसीलदार लोकेश चौधरी, थाना प्रभारी सिंबू दयाल नारायणपुरसहित चुनाव कार्मिक उपस्थित रहे।