माननीय मुख्यमंत्री दो दिवसीय भरतपुर दौरे पर

Feb 4, 2024 - 19:20
Feb 5, 2024 - 04:03
 0
माननीय मुख्यमंत्री दो दिवसीय  भरतपुर दौरे पर

पैतृक ग्राम अटारी जायेगें, संभाग स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे एवं जनसुनवाई करेंगे

भरतपुर 4 फारवरी माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा दो दिवसीय दौरे पर 5 फरवरी सोमवार को भरतपुर आएंगे जहां विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेगें तथा अधिकारियों की बैठक लेकर जनसुनवाई भी करेंगे।

जिला कलक्टर लोकबंधु ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री 5 फरवरी को प्रातः 10 बजे जयपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 10.45 बजे पूंछरी का लौठा पहुंचेंगे, जहां पूंछरी का लौठा एवं श्रीनाथजी मंदिर के दर्शन करेंगे। प्रातः 11ः45 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा पूंछरी का लौठा से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे बयाना तहसील के झील का बाड़ा पहुंचकर कैला देवी मंदिर के दर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री दोपहर 1 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा झील का बाड़ा से प्रस्थान कर दोपहर 1ः10 बजे ग्राम अटारी पहुंचेंगे जहां स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सांय 5 बजे ग्राम अटारी से सड़क मार्ग द्वारा साढे पांच बजे भरतपुर पहुंचेंगे जहां कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में संभाग स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम सर्किट हाउस भरतपुर में करेंगे।

जिला कलक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री 6 फरवरी को प्रातः 9 बजे बांके बिहारी जी मंदिर दर्शन करेंगे। प्रातः 9ः30 बजे मुख्यमंत्री जनसुनवाई कैंप कार्यालय भरतपुर में जनसुनवाई करेंगे। प्रातः 11 बजे स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि दोपहर 12 से 1ः15 तक सर्किट हाउस में रहेंगे तथा दोपहर 1ः30 बजे पुलिस परेड ग्राउंड भरतपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा जयपुर प्रस्थान करेंगे।

---00---

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow