राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित

Feb 12, 2024 - 19:03
Feb 13, 2024 - 08:08
 0
राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित

भरतपुर, 12 फरवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु की अध्यक्षता में सोमवार को लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में आयोग द्वारा अधिसूचित मूल मतदान केन्द्रों के साथ सहायक मतदान केन्द्र स्थापित किये जाने के सम्बंध में राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस दौरान इंडियन नेशनल कांग्रेस से योगेश सिंघल एवं दयाचंद पचौरी, भारतीय जनता पार्टी से राकेश वर्मा, आम आदमी पार्टी से जितेन्द्र अग्रवाल, बहुजन समाजवादी पार्टी से कैलाश गौतम एवं सीपीएम से जितेन्द्र कुम्भज उपस्थित रहे।

 जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की पालना पूरी पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित की जायें। उन्होंने प्रतिनिधियों से आयोग के दिशा-निर्देशों की जानकारी अपने कार्यकर्ताओं एवं सम्बंधितों को साझा करने को कहा जिससे नियमों की पालना शत-प्रतिशत हो सके। उन्होंने मूल मतदान केन्द्रों के साथ सहायक मतदान केन्द्रों के स्थापित किये जाने के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार मीना भी उपस्थित रहे।

---00---

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow