राजकीय महाविद्यालय में छात्रा जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
राजगढ़। राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. राव सज्जन सिंह की अध्यक्षता में महिला अध्ययन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में छात्राओं के लिए जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ रजनी मीणा ने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम के प्रथम दिन महिलाओं के विधिय अधिकार संबंधी विषय पर व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। इसके प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता डॉ भगत सिंह ने भारत के संविधान में वर्णित महिला सुरक्षा एवं अधिकारों से संबंधित कानूनों की विस्तृत जानकारी छात्राओं को दी।उन्होंने घरेलू हिंसा कानून, महिला उत्पीड़न निवारण संबंधी अधिनियम, कार्यस्थलों पर यौन शोषण प्रतिषेध अधिनियम, पोक्सो कानून, दहेज निरोधक अधिनियम, बाल विवाह निरोध अधिनियम आदि पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए छात्राओं को इस संबंध में जागरूक किया। विशिष्ट वक्ता डॉ सविता भदौरिया ने समाज में लिंग आधारित भेदभाव को दूर करने की जरूरत बताते हुए विधिक शिक्षा और जनचेतना की आवश्यकता पर जोर दिया। डॉ सविता ने भारतीय न्याय संहिता में महिला अधिकारिता संबंधी प्रावधानों को नवीन संशोधित धाराओं, भारतीय दंड संहिता और आपराधिक प्रक्रिया संहिता के परिप्रेक्ष्य में कानून के उल्लंघन और उसकी दंड प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। द्वितीय सत्र में प्रतिभागी छात्राओं से खुला संवाद एवं प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम रखा गया जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया। इस अवसर पर डॉ. रचना जैन, डॉ. वर्षा खंडेलवाल, डॉ.अंशु महलावत, डॉ. मनीषा मीणा तथा समस्त संकाय सदस्य उपस्थित रहे। मंच संचालन डॉ रजनी मीणा ने किया।