खैरथल अनाज मंडी में नई सरसों की आवक बढ़ी
खैरथल ( हीरालाल भूरानी ) शहर की नई अनाज मंडी में इन दिनों नई सरसों की आवक की शुरुआत हो गई है। मंडी व्यापारी राजेंद्र सेठ, सर्वेश कुमार ने बताया कि इस समय तीन सौ से चार सौ कट्टों की आमद मंडी में शुरू हुई है। इस समय मंडी में गीला माल आ रहा है। फिलहाल मंडी में नई सरसों के भाव 4200 से 5000 रुपए प्रति क्विंटल है।
इस समय घाटला, पड़ीसल, चांदोली की तरफ की सरसों आ रही है। मार्च के पहले सप्ताह में मंडी में अच्छी आवक शुरू हो जाएगी। वहीं खैरथल मंडी में अलवर, कोटा, बारा जिलों से भी नई सरसों खरीद कर मंडी में सुखाई जा रही है। खैरथल मंडी में पुरानी सरसों के तय 4900 से 5200 रुपए प्रति क्विंटल रहे।