कांस्टेबलों के स्थानांतरण होने पर ग्रामीणों ने सम्मान के साथ दी विदाई
रामगढ़ , अलवर (राधेश्याम गेरा)
रामगढ़ थाना अंतर्गत अलावडा कस्बे की गौरक्षा चौकी पर तैनात कांस्टेबल रामचरण मीणा और कांस्टेबल संतराम राणा का करीब ढाई वर्ष के बाद स्थानांतरण हो गया। जिनमें से रामचरण मीणा का स्थानांतरण रेणी थाना क्षेत्र की चौकी गढ़ी सवाई राम और कांस्टेबल संतराम राणा का स्थानांतरण गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र की नसवारी पुलिस चौकी पर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया है। दोनों कांस्टेबलों का स्थानांतरण होने पर आज शाम गौरक्षा चौकी अलावडा पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत सरपंच जुम्मा खान,भू पू सरपंच कमल चंद,उप सरपंच महेंद्र शर्मा,चौमा ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि रघुवीर सैनी सहित अनेक गणमान्य लोगों द्वारा दोनों कांस्टेबलों को माल्यार्पण कर साफा बांध गुलाल लगाकर विदाई दी गई।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए ग्राम पंचायत सरपंच जुम्मा खान ने दोनों कांस्टेबलों के सेवा काल को संतोषजनक बताया और कहा कि दोनों कांस्टेबलों ने अलावडा चौकी पर अपने ढाई वर्ष के सेवाकाल में सराहनीय कार्य किये जिनमें से एक है जनवरी माह में 20 हजार के इनामी बदमाश टटलूबाज अमन राजपूत को गिरफ्तार किया था और करीब डेढ वर्ष पूर्व अपनी निजी रंजिश का बदला लेने के चक्कर में निर्दोष लोगों को फसाने और साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की नियत से एक सरदार के केश काटने के फर्जी मामले का सात दिन में खुलासा किया था।
इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा कांस्टेबल संतराम राणा को सम्मानित भी किया था। सभी ने दोनों कांस्टेबलों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ भावभीनी विदाई दी। इस दौरान सरपंच जुम्मा खान,उप सरपंच महेंद्र शर्मा, चौकी इंचार्ज हरिराम, कांस्टेबल इंद्राज गुर्जर, भू.पूर्व सरपंच कमल चंद, चौमा ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि रघुवीर सैनी,वेद प्रकाश गुर्जर, महाराज सिंह गुर्जर,संजयसिंघल ,डीलर कमरु खान,डीलर अमीचंद, गुरनाम सिंह, कुलवंत सिंह,डाक्टर सुंदर सैनी,चंद्रपोष राजपूत,सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।