बिचगांवा में जैन समाज ने की गुनानुवाद सभा
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) 18 फरवरी को जैन समाज के दो महान आचार्यौ का कालधर्म (देवलोक गमन) हो गया। इस पर आज जैन समाज के सभी साधर्मिक बंधुओ ने श्री संघ स्थविर महापुरुष गच्छाधिपति जैन आचार्य श्री दौलत सागर सुरीश्वर जी महाराज साहेब व आचार्य 1008 श्री विद्यासागर जी महाराज के समाधि मरण पर एक गुणानुवाद सभा का आयोजन किया । बिचगांवा समाज के सह मंत्री प्रदीप जैन ने बताया कि जिसमें आचार्यौ के जीवन , तप एवं संयम पर प्रकाश डाला।
प्रदीप जैन ने बताया कि हमारे साधु संतों के तप , तपस्या , दैनिक चर्या , सागर जैसा शांतचित आध्यात्मिक ज्ञान से परिपूर्ण प्रवचन आदि विशेषता ही इन्हें सर्वोत्तम बनाती है। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष अजीत कुमार जैन , विमलचंद , ललित कुमार , पवन कुमार , पारस कुमार चंद्र प्रकाश , सोनू , हेमंत कुमार , सुभाष चन्द नौगांवा , गीता देवी , विमलेश , सरिता , कुसुम , शिवानी , मैना , आचम , मीनाक्षी , मनीषा , हर्षिता जैन आदि उपस्थित थे ।
- कमलेश जैन