वित्तीय साक्षरता केंद्र की ओर से दी गई जानकारी

वैर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) उपखंड वैर की ग्राम पंचायत जगजीवनपुर के भौडागांव में भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से चलाए जा रहे ,वित्तीय साक्षरता सीएफल सेंटर टीम वैर ने जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।इस कार्यक्रम के अन्तर्गत पंचायत मुख्यालय चल रही नरेगा पर सभी लोगों को द्वितीय साक्षरता के बारे में जानकारी दी गई वित्तीय साक्षरता केंद्र की ओर से सेंटर मैनेजर दिनेश चंद मीना, ग्राम पंचायत जगजीवनपुर से ग्राम विकास अधिकारी पिंटू जोरवाल उपस्थित थे ।करीब 80 प्रतिभागियों को , वित्तीय रूप से बचत निवेश खर्च गैर जरूरी खर्च और जरूरी खर्च व बैंक में सुरक्षित राशि बैंक अकाउंट व डिजिटल बैंकिंग के बारे में जागरूक किया। साथ ही सिबिल स्कोर के बारे में भी बताया जिसमें एटीएम के द्वारा लेनदेन एवं एटीएम पर दुर्घटना बीमा, जीवन बीमा तथा कई अन्य सुविधाओं के बारे में समझाया गया। इसके अलावा भारत पेंशन योजना,सुकन्या समृद्धि योजनाओ, के बारे में विस्तार से जानकारी दी






