पानी की समस्या को लेकर लोगों ने जलदाय विभाग के बाहर किया प्रदर्शन, जलदाय विभाग के सहायक अभियंता को सोपा ज्ञापन

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) कस्बे में वार्ड नंबर 29 के लोग वार्ड में पानी की समस्या को लेकर जलदाय विभाग कार्यालय पहुंचे और कार्यालय के सामने महिलाओं ने प्रदर्शन किया l जलदाय विभाग के सहायक अभियंता को पानी की समस्या को लेकर पार्षद गोविंद वाल्मीकि के नेतृत्व में ज्ञापन भी सोपा गया जिसमें लिखा है कि वार्ड नंबर 29 में पिछले कई महीनो से सात आठ रोज से पानी की सप्लाई हो रही है वह भी मात्र 10 मिनट ही पानी आता है l जिससे लोगों की पूर्ति पूरी नहीं हो रही है और महंगे भाव के पानी के टैंकर डलवाने पर लोगों को मजबूर होना पड़ रहा है l आपको बता दे की उदयपुरवाटी कस्बे में गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए अधिकांश वार्डो में पानी की सप्लाई पूरी नहीं हो रही है l कस्बे के वार्ड नंबर 24 में स्थित जीआई पाइप लाइन में भी 20 मिनट ही पानी की सप्लाई हो रही है l ज्ञापन देने वालों में प्रभु दयाल सैनी ,सुरेश कुमार सैनी ,विजय कुमार, दिलीप कुमार, छोटी देवी, जुगल किशोर ,सुमन देवी, पूजा देवी ,विमला देवी, पिंकी देवी ,राजेश देवी सहित कई लोग मौजूद रहे l
अनूप अग्रवाल (सहायक अभियंता) जलदाय विभाग उदयपुरवाटी का कहना है कि .. गर्मियों के मौसम में हमेशा वार्डों में पानी की समस्या बन जाती है लेकिन फिर भी सप्लाई में शीघ्र सुधार करवा दिया जाएगा






