धर्मांतरण:- अलवर में दो बहनों पर धर्म बदल शादी का दबाव:लड़कियां कहती- उसके साथ घूमने जाओ,पैसे भी मिलेंगे,मना किया तो दोनों के पीछे लड़के लगा दिए
अलवर ,राजस्थान
अलवर में धर्मांतरण का मामला सामने आया है। इसे लेकर दो बहनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 2 युवतियों ने उन्हें वसीम नाम के आरोपी के साथ दोस्ती करने और धर्म बदल कर जबरन शादी करने का दबाव बनाया और कहा- इसके पैसे भी मिलेंगे। उन्होंने मना किया तो दोनों के पीछे लड़के लगा दिए। जो कॉलेज से आते-जाते उन्हें रोज परेशान करते हैं। मामले को लेकर पुलिस ने गुरुवार को तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ जारी है।
अलवर एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि - मामला सेंसिटिव है ऐसे में इसमें कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। पीड़ित और आरोपी सभी एक उम्र के है। यह भी जांच की जा रही है कि ये कॉलेज राइवलरी का मामला है या वाकई इसमें कोई धर्मान्तरण की गैंग शामिल है। बता दें कि रिपोर्ट में बहनों ने बताया- मुस्लिम लड़कियां हम पर दबाव बनाती हैं कि मुस्लिम लड़कों से दोस्ती करें और वो उन्हें पैसे भी देंगे। लड़कियां हमें जान से मारने की धमकी देती हैं और रास्ते में आते-जाते लड़कों को हमारे पीछे लगा देती हैं।
धर्म बदल कर शादी करने का दबाव बनाया
अलवर एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि दो युवतियों ने कोतवाली थाने में 27 फरवरी को रिपोर्ट दी थी। उन्होंने बताया कि काजल उर्फ बबीता जाटव और सकीना मेव उन्हें जबरन वसीम पुत्र रशीद मेव से फ्रेंडशिप करने का दबाव बना रही हैं। रिपोर्ट में पुलिस को बताया कि युवतियों ने कहा- वसीम के साथ कॉलेज आने-जाने और धर्म बदलकर उससे शादी करने का दबाव भी बनाया।
एसपी ने बताया- घटना की गंभीरता देखते हुए हमने गुरुवार को धारा 354, 153A, 384 और 295 में शहर कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर जांच CO सिटी नारायण सिंह को सौंपी गई है। उन्होंने कार्रवाई करते हुए दोनों बालिकाओं की काउंसिलिंग की और बयान लिए। इसके बाद तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया। अभी इनसे पूछताछ जारी है। अब ये मालूम करने का प्रयास किया जा रहा है कि मामले के कोई और तो शामिल नहीं था। यदि ऐसा पाया जाता है तो आगे उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
एसपी बोले- सेंसिटिव मामला है कुछ भी कहना जल्दबाजी