पौधा लगाना ही मकसद नहीं उन्हें पालना भी हमारी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी- हिमांशु शर्मा
रामगढ़ (अलवर / अमित कुमार भारद्वाज) किशन कुंड विकास समिति की ओर से निरंतर सामाजिक कार्य आयोजित की जा रहे हैंl किशन कुंड विकास समिति के अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने कहा कि समिति के पदाधिकारी गत कई वर्षों से वन्य जीव, पशु, पक्षियों को दाना, पानी निरंतर उपलब्ध कराती आ रही हैl वन्यजीवों के लिए पानी की व्यवस्था के लिए कुंड एवं बावड़ियों की सफाई समिति के पदाधिकारी की ओर से किया जा चुका हैl इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी ने कहा कि हम सभी को भी अपने घर ,पार्क एवं स्कूलों में बारिश के मौसम में पौधारोपण करना चाहिए एवं पौधारोपण करना ही मकसद नहीं बल्कि इनको पालने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी हम सभी की हैlआज सभी पदाधिकारी ने लगभग दो दर्जन छायादार वृक्ष के पौधे जैसे नीम, पीपल, अमरुद, आम, गुलर, जामुन, नींबू आदि के पौधे किशन कुंड, भुजर कुंडी, हाथी कुंड पर लगाएl और साथ ही सभी समिति पदाधिकारी ने पेड़ों की रक्षा करने का संकल्प लियाl वृक्षारोपण का कार्यक्रम अगले एक महीने तक जारी रहेगाl
किशन कुंड विकास समिति के पदाधिकारी निरंतर समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैl इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा, प्रवेश जैन, पूर्व आयकर अधिकारी बिशन कालरा, गौरव अरोड़ा, देवेंद्र शर्मा, भूपेश पवार, बनवारी लाल शर्मा, गौतम प्रजापति, सत्यनारायण सोमवंशी, के गुप्ता, कैलाश चंद शर्मा, ओमप्रकाश अरोड़ा, श्याम शर्मा, बबली भाई, अमित छोकर, कुंजबिहारी सोनी, अशोक गुप्ता, ओम प्रकाश सोलंकी, राजू सैनी, अशोक गुप्ता, ओम प्रकाश सोनी सहित अनेक पदाधिकारी पौधारोपण कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं l