चार दिनों से पानी के लिए तरसते स्कूल के विधार्थी: प्रिंसिपल ने कहा - बोर्ड परीक्षा की वजह से नही हुआ सुधार
जहाजपुर (आज़ाद नेब) नगर में स्थित महाराणा सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं पीने पानी के लिए पिछले चार दिनों से तरस रहे है लेकिन स्कूल प्रशासन आज तक विधार्थियों को पानी उपलब्ध नहीं कर पाया है। स्कूल के विधार्थियों का कहना है कि प्यास लगने पर स्कूल के बाहर जाकर पानी पीना पड़ता है तीन दिन पुर्व पानी की समस्या को लेकर प्रिंसिपल को अवगत कराया गया लेकिन अभी तक भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया।
प्रिंसिपल नीलम जैन ने बताया कि मिस्त्री को बुलाया कर कह दिया है मजदूरी तय कर दी लेकिन काम करने के लिए नही आ रहा। क्योंकि बोर्ड परीक्षा चल रही है हम उनको उस समय कार्य करने के लिए अलाउ नही कर सकते। ओर मिस्त्री कहते है कि सुबह से शाम तक काम करना होगा। इसी बीच काम अटका हुआ है। राजस्थान में एक कहावत है "काम कम धगाना भारी" प्रिंसिपल अपने कर्तव्य का निर्वाह नहीं करके छोटे से कार्य के लिए चार दिनों से स्कूली विद्यार्थियों को प्यासा रहने पर मजबूर कर रही है।