मानव सेवा ही माधव सेवा है गरीबों की मदद करें:- हरिइन्द्र प्रेमप्रकाशी
मानव सेवा हितार्थ सिंधु सेवा समिति का हुआ उद्घाटन
खैरथल ( हीरालाल भूरानी )
मानव सेवा ही सच्ची माधव सेवा है। समाज के निचले तपके के लोगों को देखने वाला कोई नही है।समाज का उत्थान तभी होगा जब इनका विकास होगा। ये उद्बोधन प्रेम प्रकाश आश्रम खैरथल के संत हरिइंद्र प्रेमप्रकाशी ने आनंद नगर कॉलोनी में स्थित झुलेलाल मंदिर में रविवार को भारतीय सिंधु सभा द्वारा सिंधु सेवा समिति के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान कहे। इस दौरान मंचासीन झुलेलाल मंदिर के संरक्षक बाबा शीतलदास लालवानी,पूज्य सिन्धी पंचायत खैरथल अध्यक्ष मुखी मनोहरलाल रोघा ने भी समाज के सभी लोगो को जरूरतमंदों की मदद करना एवं गरीब-बेसहाराओं के दुख-दर्द को समझ कर मदद के हमेशा तैयार रहना चाहिए।इससे पूर्व सभी अतिथियों की ओर से सभी संत महात्माओं की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान भारतीय सिंधु सभा प्रदेश मंत्री गिरधारीलाल ज्ञानानी ने बताया कि सिंधु सेवा समिति का उद्देश्य गरीब परिवारों की आर्थिक सहायता करना, विद्यार्थियों की मदद करना है इस दौरान दो महिलाओं को राशन किट एवं दो महिलाओं को 3500- 3500 रुपये की आर्थिक मदद कर सिंधु सेवा समिति का उद्घाटन संतो द्वारा किया गया। इस दौरान मुखी मनोहरलाल रोघा एवं समाजसेवी अर्जुन असरानी ने 11-11 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग किया। कार्यक्रम में प्रताप सिंह कटहरा, गिरधारी लाल ज्ञानानी,बेबूराम बालानी,अशोक खजनांनी, अर्जुन असरानी,भगवान दास दादवानी,नत्थूमल रामलानी, विजय बच्चानी,अशोक महलवानी,बाबू गोरवानी,योगेश रामानी,श्यामलाल मंघनानी, चेतन हिरदयानी,मितेश परवाना,अर्जुन बाबानी,नरेश कुमार मुरलीधर तीर्थानी,तुलसी भूरानी, कर्मचंद लखवांनी
लेखराज प्रदनानी सहित भारतीय सिंधु सभा खैरथल के सदस्य मौजूद रहे।