किसानों ने विभिन्न समस्याओं की मांग को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा को सौंपा ज्ञापन
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) झुंझुनू में बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कार्यकर्ताओं की बैठक में आने पर अखिल भारतीय किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने उदयपुरवाटी गांवों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि यमुना नहर पानी के 1994के समझौते को लागू करते हुए उदयपुरवाटी व शेखावाटी को उनके हिस्से का पानी दिया जाए।
किसानों का पूरा अनाज समर्थन मूल्य पर खरीदा जाए। किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ किया जाए। 2022-23 का मुआवजा सभी किसानों को दिया जाए। 2023 की खरीफ फसल का बीमा किसानों को तुरंत दिया जाए। आवारा पशुओं से निजात दिलाई जाए। गांव में पशुओं में बसे कृषि भूमि में किसानों को निशुल्क मकानों के पट्टे दिए जाए। मनरेगा मजदूरों का वेतन बढ़ाने व काटली नदी को पुनर्जीवित किया जाए। जोधपुरा, बाघोली, पापड़ा, पचलंगी में कुंभाराम लिफ्ट परियोजना की 2013 में डाली गई पाइप लाइन से इन गांवों को शीघ्र पानी दिया जाए। ज्ञापन देने वाले किसान सभा के अध्यक्ष मूलचंद खरीटा, गिरधारी महला ,महावीर खरबास, बजरंग बराला, नत्थू राम सैनी चंवरा, मदनलाल यादव, के के सैनी किशोरपुरा, सुनील कुमार,मनेश कालेट, अरविंद,सुमेर सिंह आदि शामिल थे।