झडाया बालाजी धाम आश्रम पर हुआ धर्म सभा का आयोजन, मेले की तैयारी को लेकर शीघ्र ही होगा पोस्टर का विमोचन

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) उपखंड क्षेत्र के झडाया बालाजी धाम आश्रम पर रामनवमी पर आयोजित होने वाले मेले को लेकर मंदिर के महंत श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री सीताराम दास जी महाराज की अध्यक्षता में धर्म सभा का आयोजन किया गया l मेला कमेटी के संयोजक समाजसेवी मदनलाल भावरिया एवं मेला कमेटी अध्यक्ष हनुमान प्रसाद यादव ने हमारे उदयपुरवाटी संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि धर्म सभा के दौरान कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंप गई है l मेले की व्यवस्था को लेकर समितियों व प्रभारी की जिम्मेदारियां अलग-अलग सोपी गई l जल सेवा जागीराम, सूबे सिंह ,रामचंद्र लाबा ,बुधराम ,रोहिताश झडाया नगर को टैंकरों द्वारा जल सप्लाई करने की जिम्मेदारी दी गई है l पानी की देखरेख की व्यवस्था रामावतार जांगिड़ , चौथमल जांगिड़ गोविंदपुरा, कैलाश ज पटेल द्वारा पांच माह तक लगातार जल सेवा की जिम्मेदारी दी गई है l सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था वी स्टेज व्यवस्था की जिम्मेदारी विकास जांगिड़, देवीलाल कस्बा व समस्त टीम को सौंप गई है l लेखा चोखा समिति के लिए रमेश शर्मा, मंगल चंद , प्रहलाद नून हनुमान यादव ,राजपाल जाखड़ को जिम्मेदारी दी गई है l , अखाड़ा व्यवस्था के लिए भगवान सहाय प्रहलाद जांगिड़ ,महेंद्र तेतरवाल को जिम्मेदारी सौंप गई है l






