भाकियू की बैठक में किसानों की समस्याओं पर चर्चा, आज सौंपेगें ज्ञापन
बयाना/भरतपुर/राजीव झालानी
बयाना 25 नवम्वर। भारतीय किसान यूनियन अम्बावता की कार्यकर्ता बैठक बुधवार को यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव सुरेन्द्र कंसाना की अध्यक्षता में हुई। जिसमें संगठन के कार्यकर्ताओं सहित अन्य किसान भी मौजूद रहे। बैठक में किसानों की समस्याओं व सरकार की किसान विरोधी नीतीयों पर चर्चा करते हुए बताया गया कि 26 नवम्बर गुरूवार को यूनियन के उच्च कमान के निर्देशानुसार पूरे देश में सभी जिला व तहसील मुख्यालयों पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपे जाऐंगे। इसके अलावा राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को भी अलग अलग ज्ञापन सौंपकर किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग की जाएगी। यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव के अनुसार ज्ञापन में केन्द्र सरकार से किसान विरोधी काले कानून को तुरंत वापस लिए जाने व न्यूनतम समर्थन मूल्य पर पूरी फसल खरीदने की गारंटी का कानून बनाए जाने, देश के सभी किसानों को कर्ज मुक्त किए जाने और स्वामीनाथन आयोग की विभिन्न सिफारिशों को किसानों के हित में लागू किए जाने की मांग की जाएगी। उन्होंने बताया कि किसानों की विभिन्न मांगों के लिए देश में भाकियू की ओर से आंदोलन चलाया जाएगा। व दिल्ली के रामलीला मैदान में भी विशाल सभा का आयोजन किया जाएगा। बैठक में संजय भास्कर,मनमोहन पायलट, विष्णुसिंह, चतरसिंह, अशोक, बाबू खां, रामवीर, माधव, हरिओम, महेन्द्र धाकड, राजकुमार चाहर, प्रवीण, लाखनसिंह, उदयसिंह, कृष्णकुमार, आदि भी मौजूद रहे।