प्राचीन 15 जैन प्रतिमाओं को नीलामी का विरोध
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) मुंबई में टोडी वाला आक्शन द्वारा 16 अप्रैल को प्रस्तावित प्राचीन 15 जैन प्रतिमाओं की नीलामी नहीं होने देने का पत्र प्रधानमंत्री को लक्ष्मणगढ़ जैन समाज के अध्यक्ष सुमेरचंद जैन ज्ञान चेतना युवा मंडल अध्यक्ष धीरज जैन एवं समाज के पूर्व अध्यक्ष सुमत चंद जैन पदाधिकारी एवं सदस्यों ने लिखा है।
समाज द्वारा पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस नीलामी का विरोध कर जैन प्रतिमाओं की नीलामी पर रोक लगाई जाने की मांग की है। पत्र में बताया कि मुंबई में 16 अप्रैल 2024 को 15 तीर्थंकर भगवंतो की प्राचीन अतिशयकारी प्रतिमाएं नीलामी के लिए प्रस्तावित है,जो घोर महा पाप है,समाज एवं देश के लिए अहितकारी हो सकता है,जैन धर्म के तीर्थंकरों की प्रतिमाए प्राणीमात्र के लिए मंगलकारी एवं कल्याणकारी होती हैं,दर्शनमात्र से ही अनंत पापों का क्षय हो जाता है,कृपया नीलामी की कार्यवाही को रोकने हेतु समुचित आदेश निर्गत करने की अनुकंपा करें,अहिंसा प्रधान जैन समाज का देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान रहता है,जैन धर्म के प्राचीन तीर्थक्षेत्रो और मंदिरों को हड़पने की नियोजित प्रक्रिया काफी समय से चल रही है । इससे समाज में रोष व्याप्त है,संपूर्ण देश में जैन समाज भारतीय जनता पार्टी का तन मन धन से समर्थन करता है और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को विजयश्री दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन करता है,भारतीय जनता पार्टी के समर्थक समाज का इस प्रकार का शोषण अत्यंत निंदनीय है,ऐसी क्रियाओं पर तुरंत विराम लगाकर,अल्पसंख्यक जैन समाज के तीर्थ क्षेत्रो एवम प्रतिमाओं की पर्याप्त सुरक्षा हेतु समुचित शासनादेश निर्गत करने की अनुकंपा करें।